(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर के अवैध रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, आरोपी पर 20 से ज्यादा मुकदमे
Udaipur Police: राजस्थान पुलिस चुन-चुन कर अपराधियों द्वारा दादागिरी से हड़पी संपत्तियों पर बुल्डोजर चल रहे हैं. इस क्रम में हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
Udaipur News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों पर बुल्डोजर कार्रवाई तो हमने देखी है लेकिन अब इसका राजस्थान में दौर शुरू हो गया है. पुलिस चुन-चुन कर अपराधियों द्वारा दादागिरी से हड़पी संपत्तियों पर बुल्डोजर चल रहे हैं. एक हफ्ते में आज पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां हिस्ट्रीशीटर द्वारा आवासन मंडल की जमीन पर कब्जा कर एक रेस्टोरेंट बना रखा था जिसे पुलिस ने तहस-नहस कर दिया. यहीं नहीं, अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगीं. इसी प्रकार से अपराधियों द्वारा हड़पी गई संपति को साफ किया जाएगा.
हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई
दरअसल उदयपुर पुलिस द्वारा अपराधियों द्वारा की किये गए अवैध कब्जे को मुक्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया द्वारा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटाया. डिप्टी ईस्ट शिप्रा राजावत ने बताया कि हिरण मगरी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया ने हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसपर हाउसिंग बोर्ड ने कई बार जमीन से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया. नोटिस के बाद भी मेनारिया ने कब्जा नहीं हटाया, इस पर हाउसिंग बोर्ड ने पुलिस से इमदाद मांगी. सोमवार (8 मई) को पुलिस की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर द्वारा किये गए अवैध कब्जे कब्जे को हटाया.
एचएस के खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमे
डिप्टी राजावत ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने इस जमीन पर कब्जा कर मनावर नामक रेस्टोरेंट चला रहा था. हाउसिंग बोर्ड से कई बार कहने पर भी खाली नहीं किया. उन्होंने यह भी बताया कि हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया आदतन अपराधी है, उसपर विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Watch: राज्यवर्धन राठौड़ का कांग्रेस पर वार- 'अपने फायदे के लिए राजस्थान को ATM की तरह...'