कांग्रेस का चिंतन शिविर उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार को आयोजित होगा. जिसकी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस शिविर में शामिल होने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मेहमान नवाजी के लिए देश के 9 राज्यों से शेफ बुलाए गए हैं.  मेहमानों को राजस्थान, पंजाब, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और बंगाल की डिश परोसी जाएगी. इनमें लखनवी कबाब, लिट्‌टी-चोखा, ढोकला - थेपला, झींगा,आलू- पोश्तो सहित कई डिश प्रमुख है. 

 

मेहमान नवाजी के साथ-साथ सड़कों का भी ध्यान रखा गया है.  जिस जगह पर यह होटल बुक की गई है वह उदयपुर शहर से दूर है ऐसे में शहर से होटल ताज अरावली तक पहुंचने के लिए सड़क को पूरी तरह से नया बना दिया गया है. वहीं  शहर से दूर होटल में इंटरनेट की परेशानी के चलते यहां ऑप्टिकल फाइबर भी बिछा दी गई है ताकि इंटरनेट की कोई समस्या नहीं रहे. 

 


 

शिविर में क्या होगा, कार्यक्रम जारी

13 मई शुक्रवार को आयोजित होने वाले शिविर को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन सहित कई वरिष्ठों ने दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.  कांग्रेस ने चिंतन शिविर का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार 3 दिन के शिविर में 13 मई दोपहर को कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण के साथ शिविर की शुरुआत होगी.  13 और 14 मई को नेताओं के बीच ग्रुप डिस्कशन होगा. 14 मई रात को कांग्रेस की खेती-किसानी, सोशल एम्पावरमेंट, यूथ एंड एम्पावरमेंट, आर्थिक, राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों को लेकर बनाई गई 6 कमेटियां बैठक होंगी. इसके बाद 15 मई को सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी. अंतिम दिन बैठक के बाद शिविर का समापन किया जाएगा.

 

बड़े डोम में एक साथ 600 लोग बैठेंगे, संगठन को लेकर एजेंडे तैयार

उदयपुर में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर के लिए कांग्रेस ने 4 हैलीपेड तैयार करवाए है. वहां एयरपोर्ट और रेलवे हैलीपेड के अलावा अनंता रिसोर्ट, अरावली और लैमन ट्री पास हैलीपेड बनाए गए हैं. एकसाथ लगभग 500 से ज्यादा नेताओं के साथ बैठक करने के लिए ताज अरावली में एक बड़ा डोम तैयार किया गया है. इसमें एक साथ लगभग 600 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा उदयपुर की कई होटलों में अतिरिक्त रूम भी होटल में बुक किए गए हैं. बताया जा रहा है चिंतन शिविर में भविष्य की दिशा और दशा को लेकर मंथन होगा. सूत्रों के अनुसार इसका एजेंडा मुकुल वासनिक एंड टीम ने तैयार किया है. संगठन में सुधार, राष्ट्रीय,राज्य और जिला के स्तर पर बदलाव पर फोकस रहेगा. एजेंडे में दिग्विजय सिंह और प्रियंका गांधी के एजिटेशन ग्रुप द्वारा दिए गए सुझावों को भी शामिल किया गया है. इस ग्रुप ने अगले दो साल के लिए रोड मैप तैयार किया है. चिंतन शिविर में अलग-अलग वक्ताओं द्वारा प्रस्ताव रखा जाएगा. 

 

पूरे शहर की सड़कों का पेचवर्क, लगाई गई फाइबर

शिविर की तैयारियों के लिए होटल के साथ-साथ उदयपुर में टूटी सड़कों पर पेचवर्क पिछले 10 दिनों से तेजी से चल रहा है.  शहर के चौराहों, डिवाइडर को नया सा कर दिया गया है. खास तौर पर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक नई सड़क  बना दी गई है ताकि यहां आने वाले कांग्रेस के दिग्गजों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.  सड़क किनारे कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े झंडे लगा दिए गए हैं.  वही जिस होटल में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है वहां इंटरनेट की सुविधा नहीं थी ऐसे में शहर से ताज अरावली होटल तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाई गई है ताकि इंटरनेट सहित अन्य समस्याएं नहीं आए.