Udaipur Rishikesh Train News: हरिद्वार जिससे देशभर के हिंदू धर्म के लोगों की बड़ी आस्था का स्थान है. देशभर से सैकड़ों लोग अपनों की अस्थियां लेकर जाते हैं, लेकिन मेवाड़ और वागड़ के वासियों के लिए लंबी कतारों का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे कारण है उदयपुर से ऋषिकेश चलने वाली ट्रेन. यह ट्रेन आस्था के साथ धार्मिक पर्यटन के रूप से भी जुड़ी हुई है. इससे जुड़ी समस्या की बात की तो लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. मंत्री लेवल तक भी समस्या दूर करने के लिए बताया गया है. अगर समस्या दूर हो जाए तो लाखों लोगों को फायदा होगा. 


जानकारी के अनुसार 7 साल पहले उदयपुर से ऋषिकेश के लिए ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन को शुरुआती रूप में तीन दिन चलाया गया था. उसमें उम्मीद से ज्यादा रेलवे की यात्री भार मिलना शुरू हो गया. लेकिन इस यात्री भार से यह समस्या आ रही है कि अब एक से डेढ़ माह की वेटिंग मिलती है. अभी भी यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है.


ऋषिकेश ट्रेन में यह आ रही समस्या
दोपहर 1.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से निकलती है जो अगले दिन हरिद्वार उतारती है. इसमें उदयपुर संभाग के 6 जिलों के साथ भीलवाड़ा और पाली जिले के भी लोग सवार होती है. यह उदयपुर से भीलवाड़ा, अजमेर, गांधीनगर, जयपुर, अलवर रेवाड़ी होटल हुए दिल्ली और फिर हरिद्वार पहुंचती है. सप्ताह में तीन दिन चलने के कारण आरक्षण में लंबी कतार का सामना करना पड़ता है. 


यह है मांग
मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति अजमेर रेल मंडल के सदस्य जयेश चंपावत ने बताया कि मेवाड़ सहित अन्य जिलों के लोग इसी ट्रेन से जाते हैं. तीन दिन ही चलने के कारण यात्री भार काफी ज्यादा है. लोगों को एक से डेढ़ माह तक का वेटिंग मिलता है. ऐसे में इस ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाने की मांग की जा रही है. इसके लिए डीआरएम से लेकर रेल मंत्री तक को ज्ञापन दिया गया है. आगरा रोजाना ट्रेन चल जाती है तो लोगों को काफी फायदा होगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत के मंत्री खाचरियावास का तंज, 'बीजेपी नेता एक- दूसरे को चैलेंज कर रहे और कांग्रेस...',