उदयपुर:  उदयपुर में शिल्प और कला का उत्सव शिल्पग्राम मेला मंगलवार शाम 6 बजे से शुरू होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र इस मेले का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले सोमवार को तैयारियां आखिर दौर पर चल रही है. अलग-अलग राज्यों के कलाकार और शिल्पकार शिल्पग्राम में पहुंच चुके हैं और अपनी कला की प्रस्तुति देने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. साथ ही दुकान भी लगना शुरू हो गई है. एक ही जगह पर कई राज्यों में बनी वस्तुएं यहां मिलेगी.




मेला 31 दिसंबर को होगा समाप्त


बता दें कि यह मेला 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना  संक्रमण के कारण पिछले साल यह मेला स्थगित कर दिया गया था. इस बार यह मेला कई शर्तों पर शुरू हुआ है. जहां हर साल प्रतिदिन करीब 25000 पर्यटक आते थे इस बार 7 से 8 हजार ही संख्या रखी गई है. साथ ही आने वालों को कोरोना वैक्सीन लगी होना अनिवार्य शर्त है.




25 राज्यों से 300 शिल्पकार और 8 राज्यों से कलाकार आए


शिल्पग्राम मेले में 350 दुकानें हैं. जिनमें से 50 स्थानीय लोगों को दी जाती है और 300 बाहर से आए शिल्पकारों को. बता दें कि 25 राज्यों से 300 शिल्पकार यहां आ चुके हैं. साथ ही 8 अलग-अलग राज्यों से कलाकार आए हैं जो अपने राज्य की कला की रोज शाम को प्रस्तुति देंगे. इसके लिए हर बार की तरह स्टेज भी तैयारी किया जा चुका है.  स्टेज की खासियत यह है कि यह लकड़ी, ईंट और मिट्टी से बना है जिस पर लीपा जाता है.  


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ