Udaipur Shrinath Temple Blast News: राजस्थान के उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा के मंदिर गेस्ट हाउस में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. बीच बाजार और मंदिर के पास स्थित श्रीनाथ मंदिर के गेस्ट हाउस में डीजी सेट में अचानक ब्लास्ट हुआ और भीषण आग लग गई. हादसा हुआ तब इस गेस्ट हाउस में 125 यात्री ठहरे हुए थे. यहीं नहीं बाजार में भीड़ और मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भी उपस्थित थे. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे 1 किलोमीटर दूर बस स्टैंड तक दिखाई दे रही थी. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची जिसे आग को काबू करने में 1 घंटे लग गया.
लोगों को निकाला बाहर, खाली कराया बाजार
बता दें कि उदयपुर में श्रीनाथ मंदिर से महज 100 मीटर दूर पर यह गेस्ट हाउस है. शाम को अचानक धमाके की आवाज आई और गेस्ट हाउस के नीचे से धुएं का गुबार निकलने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने फायर फाइटिंग से आग को काबू करने की कोशिश की लेकिन नहीं हुई. आग की तेज लपटों के कारण आस पास की दुकानें बंद करवाई और गेस्ट हाउस से लोगों को बाहर निकाला. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बाद में फायर बैगेट आई और फायरमैन ने आग बुझाना शुरू किया. आग बुझाने में 1 घंटा लग गया. गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
ऐसे लगी आग
श्रीनाथ मंदिर गेस्ट हाउस निजी कंपनी द्वारा ठेके पर संचालित है. प्राथमिक रूप से आग का कारण शार्ट सर्किट से बताया जा रहा है. मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी ओझा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मंदिर के फायर कर्मियों की टीम नाथद्वार और राजसमन्द से फायर ब्रिगेड को बुलाया. तीनों ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. प्राथमिक रूप से शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से कोटा में, 3,000 प्रतिनिधि करेंगे अलग-अलग मुद्दों पर मंथन