Rajasthan News: देश के इन होटल्स में मिलती है टॉप क्लास सर्विस, उदयपुर का ताज फतेह नंबर 1, यहां देखें पूरी लिस्ट
Udaipur: पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर के लिए गौरव की बात है कि वो लगातार कहीं ना कहीं अपनी छाप छोड़ रहा है.यहां की खूबसूरती और व्यवस्था से हर कोई मोहित हो जाता है
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर में बड़ी संख्या में लगातार टूरिजम बढ़ता जा रहा है. जिसके पीछे कारण है कि किसी ना किसी कंपनी या संस्था द्वारा देश और दुनिया के विभिन्न सर्वे में उदयपुर का नाम आ रहा है.अब देश के ऑनलाइन पोर्टल द ट्रेवल ने देश 10 लक्जरी होटल की सूची जारी की है. इसमें उदयपुर का एक होटल टॉप पर है.यहीं नहीं इस सूची में देश के टॉप-10 में से 6 होटल राजस्थान के ही हैं. इन 6 में भी उदयपुर के 2 होटल हैं. द ट्रेवल पोर्टल ने अपनी भारत यात्रा के के बाद यह सूची जारी की है, ताकि लोग यह देख सकें कि कहां बेहतर स्टे हो सकता है.
पोर्टल ने लिखा है कि, भारत एक शानदार वेकेशन स्पॉट है. जो रोमांचक गतिविधियों से भरा हुआ है. एशियाई देश की विशाल सीमाएं उत्तर में हिमालय की बर्फीली चोटियों से लेकर दक्षिण में समुद्र तटों की गर्म रेत तक परिदृश्यों, सभ्यताओं और आस्थाओं की असाधारण विविधता को गले लगाती है. भारत यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों के रूप में नामित कई स्थलों का घर हैं. ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बहुत से यात्री यहां आते हैं, अगर भव्यता एक प्राथमिकता है,तो भारत में ये शीर्ष 10 लक्जरी होटल बेहतरीन विकल्प हैं.
जानिए देश के टॉप-10 होटल कौनसे हैं
- 1. उदयपुर की ताज फतेह प्रकाश पैलेस
- 2. पुणे कज द रिट्ज कार्लटन
- 3. गोवा की ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर
- 4. जयपुर की देवी रत्न
- 5. वाराणसी की ताज नदेसर पैलेस
- 6. आगरा की द ऑबेरॉय अमरविलास
- 7. उदयपुर की ताज लेक पैलेस
- 8. राजसमन्द की रास देवीगढ़
- 9. जोधपुर की उम्मेद भवन पैलेस
- 10. जयपुर की रामबाग पैलेस
उदयपुर के लिए गौरव की बात
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर के लिए गौरव की बात है कि वो लगातार कहीं ना कहीं अपनी छाप छोड़ रहा है.यहां की खूबसूरती और व्यवस्था से हर कोई मोहित हो जाता है. इसीलिए विश्व पटल पर लगातार नाम रोशन कर रहा है. यहां लगातार पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं और इस साल तो अब तक के रिकॉर्ड पर्यटक आए हैं.
Rajasthan: जैसलमेर में 'हेलीकॉप्टर जॉयराइड' सेवा शुरू, अब पर्यटन को मिलेगा पहले से ज्यादा बढ़ावा