Udaipur News: छह मेडिकल अस्पतालों में तीन हजार आक्सीजन बेड की व्यवस्था, तीसरी लहर से लड़ने को ये है तैयारियां
Udaipur Corona News: राजस्थान के उदयपुर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यहां पर दो हजार आक्सीजन बेड की तत्काल व्यवस्था की गई है.
![Udaipur News: छह मेडिकल अस्पतालों में तीन हजार आक्सीजन बेड की व्यवस्था, तीसरी लहर से लड़ने को ये है तैयारियां Rajasthan Udaipur Third Corona Wave Prepration Oxygen Bed Ventilater in Medical College ANN Udaipur News: छह मेडिकल अस्पतालों में तीन हजार आक्सीजन बेड की व्यवस्था, तीसरी लहर से लड़ने को ये है तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/ac0b13b0576e7cb8e0e32c51bb343280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan: कोरोना की लहर झेल चुका उदयपुर अब तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अभी की स्थिति में उदयपुर 4000 आक्सीजन सिलेंडर एक दिन में तैयार करने की क्षमता रखता है और 2000 आक्सीजन बेड की तैयारी की है. जिसे 3000 आक्सीजन बेड तक बढ़ा सकते हैं. खास बात यह है कि प्रदेश में एक मात्र उदयपुर जिला ऐसा है जहाँ पर छह मेडिकल कॉलेज है.
उदयपुर में ये है व्यवस्था
उदयपुर जिले के छह मेडिकल कॉलेज में 10000 बेड की व्यवस्था है. जिसमें 5000 पर सीधी आक्सीजन की सप्लाई हो सकती है. मेडिकल कॉलेज में रविन्द्र नाथ टैगोर, अमेरिकन, अनंता, पेसिफिक भीलों का बेदला, उमरड़ा और गीतांजलि है. यही नहीं 515 वेंटिलेटर है, साथ ही 2040 डॉक्टर और 4212 नर्सें हैं. आक्सीजन के लिए नौ प्लांट स्थापित हुए हैं.
तेजी से बढ़ा संक्रमण
राहत की बात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में 100 में से औसत 17 रोगी हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे थे. लेकिन अभी 100 में से तीन ही भर्ती हो रहे हैं. उदयपुर में अभी 1876 एक्टिव केस हैं. जिसमें से 54 ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पहली लहर की बात करें तो उदयपुर जिले में पहला केस दो अप्रैल 2020 को आया था और अक्टूबर से दिसंबर तक 6700 मरीज पॉजिटव आ चुके थे. जिसमें से तीन प्रतिशत हॉस्पिटल में भर्ती थे और करीब 50 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. तब प्रशासन से 4500 बेड आरक्षित किए थे. लॉकडाउन जैसी सख्तियां होने के कारण संक्रमण कम हुआ और लोगों को राहत मिली थी.
अब केवल 80 मरीज भर्ती
दूसरी लहर अप्रैल 2021 में आई थी तक सिर्फ दो माह अप्रैल और मई में 40000 से ज्यादा संक्रमित मिले थे. प्रशासन ने ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 2000 कर दी थी फिर भी बेड की मारामारी थी. यहीं नहीं गुजरात से एयर लिफ्ट और रोड के जरिये आक्सीजन मंगवानी पड़ी. तीसरी लहर जब जनवरी से शुरू हो गई. जिसमें उदयपुर में अब तक करीब तीन हजार संक्रमित आ चुके हैं लेकिन करीब 80 मरीज ही हॉस्पिटल में भर्ती है और शेष होम आइसोलेशन में हैं. रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के बाद काफी अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि संक्रमित में से काफी कम संख्या में मरीज भर्ती हुए हैं और लगातार कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. सभी को नियमों की पालना करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Corona Update: प्रदेश के पिछले 24 घंटे 9,981 मिले संक्रमित, ये जिले बने कोरोना के हाटस्पाट
Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में 9 हजार से ज्यादा आए कोरोना के नए केस, जयपुर में दो लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)