Udaipur Tourist News: झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर्यटन विभाग की तरफ से जनवरी में उदयपुर आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. इस बार जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ 2 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. यही नहीं, पर्यटकों के झीलों में बोटिंग के साथ नए एडवेंचर देने के लिए एक शुरुआत भी की जाने वाली है. पर्यटक स्पीड बोट के अलावा अब यह एडवेंचर भी कर पाएंगे.
लेक सिटी उदयपुर में वर्ष 2023 की बात करें तो पूरे साल हर माह रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आए. पूरे साल ने पहली बार 19 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे. इस साल भी रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत हो चुकी है. जनवरी में उदयपुर 189500 डोमेस्टिक और 18431 टूरिस्ट, एंप्लॉयमेंट और बिजनेस वीसा से उदयपुर पहुंचे है.
जनवरी में पहली बार इतने पर्यटक पहुंचे उदयपुर
जनवरी में कुल 207931 पर्यटक आए हैं. पिछले साल की बात करें तो जनवरी में करीब 1.94 लाख पर्यटक आए जो रिकॉर्ड था. अब इस रिकॉर्ड को तोड़कर जनवरी माह का नया रिकॉर्ड बन गया है. 2023 से भी पहले वर्षों की बात करे तो कभी भी सवा लाख से ऊपर पर्यटकों का आंकड़ा नहीं पहुंचा है.
यह नया एडवेंचर मिलेगा पर्यटकों को
नगर निगम के साथ विरासत संरक्षण समिति की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया पिछोला झील ने पैडल बोट चलाई जाएगी. यह बोट पिछले झील में स्थिति दाईजी की पुलिया और चांदपोल पुलिया के बीच में चलाई जाएगी. आपको बता दें कि उदयपुर को पूरब के वेनिस के रूप ने भी पहचाना जाता है. इस पहचान के पीछे यहीं दो पुलिया है जहां पैडल बोट चलाई जाने वाली है. इसके अलावा भी पर्यटन से जुड़े हुए कई कार्य करवाए जाएंगे. उदयपुर ने अभी पैडल बोट सुखाडिया सर्कल के बीच होती है जो काफी कम पानी में होती. पिछोला ने होने से पर्यटकों के लिए एक नया एडवेंचर होगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट पर 8 से 10 फरवरी तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट