Udaipur City News: झीलों की नगरी उदयपुर, जो की अपनी खूबसूरती के लिए विश्व में प्रसिद्ध है. यहां की झीलें, अरावली के पहाड़, जंगल, ऐतिहासिक धरोहर में महल, किले सहित कई स्थान है जिसे पर्यटक देखने आएंगे. लेकिन यहां आने वाले पर्यटक एक बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं. इससे उदयपुर की छवि भी खराब हो रहे हैं और कई तो वीकेंड में आने के लिए दूरी भी बना रहे हैं. यह समस्या नवनिर्वाचित विधायक के लिए भी चुनौती है, जिसके लिए विधायक और पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई. जानिए कौनसी है समस्या.


उदयपुर में पर्यटकों की बात की तो सबसे ज्यादा गुजरता, फिर दिल्ली, जयपुर और मध्य प्रदेश से आते हैं. यहां सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम से परेशान होना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या पर्यटन सीजन में सामने आती है जब शहर के अधिकतर पर्यटक स्थलों के मार्ग जाम में फंसे रहते हैं. यहीं नहीं सीजन में विकेंड में तो घंटो तक शहर रेंगता रहता है. इससे आगरा टूरिस्ट एक दिन में 3 स्थानों को कवर करना चाह रहा है तो वह 2 भी मुश्किल से कर पता है. कई बार तो पुलिस को रूट डायवर्ट तक करना पड़ता है. 


एक हफ्ते का दिया है समय 
नवनिर्वाचित उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि यह सही है कि उदयपुर में सब कुछ है, लेकिन जाम की समस्या से आने वाले पर्यटक परेशान होते हैं. घंटों पर्यटक जाम में फंसे रहते हैं. इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है. प्राथमिक रूप से तो जो सड़कों पर अतिक्रमण है. उन्हे हटाने के लिए कहा गया है. वहीं प्लानिंग दी है जिसमें कुछ रोड को चौड़ा कर रहे हैं और कुछ बोटल नेक तोड़ रहे हैं. रोड चौड़ी होगी तो समस्या से निजात मिलेगा. 


इन रास्तों से जा सकते हैं पर्यटन स्थल
अगर आप दिल्ली जयपुर से आ रहे हैं तो आप फतहपुरा से शहर की तरफ न जाकर देवाली रानी रोड का रूट ले सकते हैं. इससे आप जाम से कुछ हद तक बचकर कुंभलगढ़ किला, फतहसागर झील, बायो डायवर्सिटी पार्क, रानी रोड, नेहरू गार्डन, शिल्पग्राम जैसे बड़े पर्यटन स्थल कवर कर सकते हैं. गुजरात की तरफ से आ रहे हैं तो पहले दूध तलाई के यहां कार पार्क कर सकते हैं. इसके बाद पिछोला झील, जगदीश मंदिर, सिटी पैलेस, गणगौर घाट, पुराना उदयपुर सहित अन्य जगह पहले कवर कर सकते हैं. दोनों ही तरफ ठहराने के लिए होटल भी मिल जाएगी. इन स्थानों को कवर करने के बाद अब शहर के रास्तों से होते हुए अन्य पर्यटन स्थलों पर जा सकते है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: जय राजपूताना संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, भारतीय कुश्ती संघ को बहाल करने की उठाई मांग