Udaipur DLSA Jobs: उदयपुर में 10वीं पास युवकों के लिए बंपर वैकेंसी, कमा सकेंगे 500 रुपये रोज, ऐसे करें आवेदन
उदयपुर के बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यहां 10वीं पास युवाओं के लिए वैंकेंसी निकाली गई है. इसके जरिये युवा रोजाना 500 रुपये तक कमा सकते हैं.
Sakari Naukari: उदयपुर के10वीं पास युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वह लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ ही प्रतिदिन 500 रुपए कमा पाएंगे. दरअसल यह वैकेंसी उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Udaipur District Legal Services Authority) की ओर से जिले के लिए पैरा लीगल वालंटियर के रूप में निकाली गई है. इसमें कम से कम साक्षरता दसवीं पास रखी गई है. आवेदकों का पहले इंटरव्यू होगा और उसके बाद गठित चयन समिति द्वारा चयन किया जाएगा. जिले में इसकी 45 सीटें हैं और प्रदेश के लिए भी इस प्रकार से वैकेंसी आ सकती है. क्योंकि प्रत्येक जिले में पैरा लीगल वालंटियर की आवश्यकता होती है.
आवेदन की अंतिम तिथि
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप चित्रकार ने बताया कि 45 पैरा लीगल वालंटियर का मनोनयन अस्थाई आधार पर किया जाएगा. पैरा लीगल वालंटियर बनने के लिए मिनिमम एजुकेशन दसवीं पास रखा गया है. कोर्ट परिसर स्थित प्राधिकरण के ऑफिस में आकर आवेदक फॉर्म ले सकते हैं और फॉर्म भर भी सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 रखी गई है.
उन्होंने आगे बताया कि दसवीं पास ऐसे व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं जो सेवारत या सेवानिवृत्त शिक्षक, एमएसडब्ल्यू छात्र, एनजीओ कार्यकर्ता, महिला संगठनों के कार्यकर्ता आदि सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं. आवेदकों का चयन करने में उदयपुर जिले की वल्लभनगर, सेमारी, जयसमंद, सराडा, सलूंबर, झल्लारा, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव, झाडोल, फलासिया, गोगुंदा, सायरा तहसील के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
यह होगा कार्य
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लोगों में कानूनी जानकारी देने और लोगों की सहायता के किये शिविर का आयोजन किया जाता है. पैरा लीगल वालंटियर के नियुक्त होने के बाद वह विधिक सेवा क्लीनिक का संचालन करेंगे. पैरा लीगल वालंटियर आमजन और विधिक सेवा संस्थाओं के बीच में कड़ी का काम करेंगे. उनके कार्य के हिसाब से इनको 500 रुपए प्रतिदिन दिया जाएगा. चयन होने के बाद इनका प्रशिक्षण होगा.
इसे भी पढ़ें :
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी