Udaipur Weather News: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां कई इलाको में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं झीलों की नगरी उदयपुर में 5 दशक के बाद इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है. यहां के महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सीटीईटी कॉलेज में लगे मापक यंत्र में बीती रात यहां का तापमान की -4.6 तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं ठंड के चलते उदयपुर ने तीन दिन तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. यहां स्थिति ऐसी है कि सुबह 10 बजे तक भी  धूप नहीं निकली. वहीं इस भीषण ठंड का फसलों समेत कई चीजों पर असर देखने को मिल रहा है.


सीटीईटी कॉलेज के डीन डॉ पीके सिंह ने क्या बताया
सीटीईटी कॉलेज के डीन डॉ पीके सिंह ने बताया कि कॉलेज के फार्म में पिछले दो दिनों से तापमान माइनस में  रिकॉर्ड किया जा रहा है. रविवार की सुबह मिनिमम तापमान -2.6 रहा था.वहींर सोमवार सुबह तापमान  -4.6 दर्ज किया गया. इस भीषण ढंड के चलते  फसलों पर भी बर्फ जम गई है. हम 50 साल से भी ज्यादा समय से कॉलेज में डेटा निकाल रहे हैं. उदयपुर में ये अब तक का सबसे कम तापमान है. इस ठंड से चने की फसल खराब हो चुकी है. वहीं गेहूं की फसल पर अभी ठंड का इसका अभी इतना असर देखने को नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि इस ठंड का असर जानवरों और पक्षियों पर बहुत ज्यादा पड़ रहा है. हालांकि  अभी तक ठंड से किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन पक्षियों के लिए तो ये जानलेवा ठंड है.


फार्म में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस है तापमान
दरअसल मौसम विभाग से उदयपुर का जो तापमान बताया जाता है वह डबोक क्षेत्र से जारी होता है. डबोक उदयपुर शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर है. वहीं  सीटीईटी कॉलेज शहर के बीच में है. यहां के डीन डॉ सिंह कहना है कि कॉलेज के फॉर्म में हम जो तापमान  रिकॉर्ड करते हैं उसकी अगर शहर से तुलना करें तो उसमें  2 डिग्री सेल्सियस का अंतर होता है. यहीं अंतर डबोक में रिकॉर्ड किए तापमान से भी रहता है. इसी आधार पर उदयपुर का करीब -2 डिग्री तापमान मान सकते हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है.


Sachin Pilot Live: सचिन पायलट, जयपुर से परबतसर के लिए रवाना, किसान रैली को करेंगे संबोधित