Rajasthan Women Protest in Udaipur: राजस्थान में लगातार हो रही रेप (Rape) की घटनाओं पर महिलाओं ने आक्रोश जताया है. महिलाएं मंगलवार को चूड़ियां हाथ में लेकर उदयपुर (Udaipur) कलेक्ट्री पहुंची और प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने यहां तक कह दिया कि, मुख्यमंत्री इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पाते हैं तो इस्तीफा दें और चूड़ियां पहनकर घर में बैठ जाएं. इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा (Tarachand Meena) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.


पद से इस्तीफा दें सीएम गहलोत 
भाजपा महिला मोर्चा उदयपुर जिला अध्यक्ष कविता जोशी ने बताया कि रोजाना जैसे ही अखबार खोलते हैं तो एक ही न्यूज फ्लैश होती है. महिला, किशोरी के साथ गैंगरेप. प्रदेश की ऐसी स्थिति हो गई है कि महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. जबकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद गृह मंत्री हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग नारे दे रहीं हैं लेकिन राजस्थान के ऐसे हालात पर बोल ही नहीं रही हैं. अगर गहलोत सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो अपने पद से इस्तीफा दें और चूड़ियां पहनकर  घर में बैठ जाएं.


कब तक महिलाएं असुरक्षित रहेंगी
महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि गत दिनों अलवर में किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. उसकी आंच ठंडी ही नहीं हुई थी कि उदयपुर जिले के झाड़ोल से गैंगरेप की घटना सामने आई. यही नहीं प्रतापगढ़ जिले में भी महिला के साथ गैंगरेप हुआ. इसी प्रकार से लगातार घटनाएं सामने आती जा रही है लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि आखिर कब तक इसी प्रकार महिलाएं असुरक्षित रहेंगी.


ये भी पढ़ें:


Bhilwara: पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची मूक-बधिर युवती, गर्भवती होने का चला पता...हुआ सनसनीखेज खुलासा


हैरान कर देगी पुनर्जन्म की ये कहानी, 4 साल की बच्ची ने बताई चौंकाने वाली बात...जानकर आप भी रह जाएंगे दंग