Rajasthan Politics: नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने  केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला है. शांति धारीवाल ने कहा कि देश के अंदर महंगाई (Inflation) केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण बढ़ रही है. उसी का तोड़ निकालने के लिए राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने महंगाई राहत केंद्र (Inflation Relief Camp) की शुरुआत की है जिसके तहत अब तक 60 प्रतिशत राजस्थान की जनता इस अभियान से जुड़ चुकी है और यह जब तक जारी रहेंगे, तब तक प्रत्येक घर तक इसका लाभ नहीं मिल जाता.


यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हो रहे हैं. साथ ही कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. लोग कहने लगे हैं कि इस तरह की योजना कभी नहीं देखी. केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना में केंद्र सरकार द्वारा 1165 रुपए का सिलेंडर दिया जा रहा था. जिस कारण लोगों ने गैस लेना बंद कर दिया था और चूल्हे घर में खाली पड़े हुए थे. ऐसे में गहलोत सरकार ने 500 रुपए का सिलेंडर इन लोगों को देने का निर्णय किया. अब लोग सिलेंडर लेने लगे हैं. लोगों को राहत मिल रही है. 


100 यूनिट बिजली फ्री, 25 लाख का इलाज
धारीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार ने 25 लाख रुपए का उपचार स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से कर दिया गया है. लोगों को इससे भी बड़ी राहत मिल रही है. इसके साथ ही 100 यूनिट बिजली राजस्थान के उपभोक्ताओं को निशुल्क दी जा रही है. कई ऐसी योजनाएं हैं जो लोगों का जीवन स्तर बढ़ा रही है. उनकी परेशानियों को कम कर रही है. धारीवाल आज स्टेशन क्षेत्र में पहले विद्युत शवदाह गृह के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 15 लाख रुपए में विद्युत शवदाह गृह इस क्षेत्र में बनाया गया है जिससे हजारों की संख्या में लोगों को लाभ होगा. वहीं लावारिस शवों को जलाने में भी मदद मिलेगी. इससे जहां लकड़ी की बचत होगी वहीं टाइम भी बचेगा. वहीं स्टेशन क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी भरने की थी जिसके लिए 15 करोड़ का एक नाला बनाया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र की समस्या का समाधान हो जाएगा. ऐसे ही कई विकास कार्य पूरे शहर और प्रदेश में चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: BJP की कार्यसमिति में नहीं दिखीं वसुंधरा राजे, चुनाव से पहले पूर्व सीएम की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई चर्चा