Kota News: दुनिया के पहले हेरिटेज चम्बल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) के श्रमिकों से राज्य सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) दीपावली मनाने चम्बल रिवर फ्रंट की साइड पर पहुंचे, लेकिन उससे पूर्व जब वह ट्रेन से कोटा पहुंचे. स्टेशन पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ वह सीधे चम्बल रिवर फ्रंट पर पहुंचे. जहां उन्होंने सभी श्रमिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिन रात मेहनत कर सभी चुनौतियों का मुकाबला करते हुए रिवर फ्रंट को अंजाम तक पहुंचाने वाले सभी श्रमिक भाइयों का नाम इतिहास में दर्ज होगा. उन्होंने श्रमिकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि दीपावली के मौके पर भी आप पूरी लगन के साथ इस विश्वव्यापी पर्यटन स्थल को विकसित करने में जुटे हैं. आप सभी का इस प्रोजेक्ट के प्रति समर्पण तारीफ ए काबिल है.  



श्रमिक हुए खुश
मंत्री शांति धारीवाल ने दीपावली के इस खास मौके पर रिवर फ्रंट के श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि और उपहार भेंट किए. धारीवाल ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं श्रमिक भाइयों के बीच दीपावली मनाने पहुंचा हूं. उन्होंने साल 2001 में राजस्थान में अकाल के हालातों में सीएम अशोक गहलोत के साथ शाहबाद के सहरिया बहुल इलाके में मनाई गई दीपावली का भी जिक्र किया. इससे पूर्व मंत्री धारीवाल ने सैकड़ों की तादाद में मौजूद श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि के चेक मिठाइयां और उपहार भेंट किए. मंत्री शांति धारीवाल को दीपावली के मौके पर अपने बीच पाकर श्रमिकों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


Diwali 2022: दिवाली पर उदयपुर के महालक्ष्मी मंदिर में पूजा के लिए लोगों की लगी लंबी कतार, देखें तस्वीरें

चंबल रिवर फ्रंट दुनिया का बेहतरीन रिवरफ्रंट
 नगर विकास न्यास कोटा की ओर से चंबल रिवर फ्रंट पर आयोजित दीपावली मिलन और अभिप्रेरणा समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. रिवर फ्रंट की प्रगति रिपोर्ट कार्यक्रम के दौरान नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी आरडी मीणा ने प्रस्तुत की और कोटा में बनने जा रहा है चंबल रिवर फ्रंट को दुनिया का बेहतरीन रिवरफ्रंट बताया और जल्द ही विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट का कार्य जल्द पूर्ण होने की भी बात कही.