Rajasthan News: सर्व हिंदू समाज संघर्ष समिति सहित कई हिंदू संगठनों ने यूआईटी द्वारा सड़क बनाए जाने के दौरान रातों- रात मंदिर को तोड़ दिए जाने के विरोध में धरना दिया गया. इसे लेकर हिंदू समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसके चलते मंगलवार दिनभर धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रशासन से वार्ता की गई लेकिन वार्ता विफल होने पर विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्तर पर मंदिर निर्माण शुरू कर दिया है. 


सर्व हिंदू समाज संघर्ष समिति ने लगाए ये आरोप


समिति संयोजक युधिष्ठिर खटाना ने बताया कि 16 जून को रात के अंधेरे में यूआईटी प्रशासन द्वारा भेरुजी का चबूतरा तोड़कर हिंदू समाज की आस्था को चोट पहुंचाने का कार्य किया इसके विरोध में सर्व हिंदू समाज कोटा द्वारा सर्किट हाउस पर एकत्रित होकर कोटा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और चेतावनी दी कि नगर विकास न्यास, कोटा द्वारा सीएडी चौराहे के निकट बकरामण्डी में स्थित तोड़े गए' प्राचीन देव स्थान' भैरव जी मंदिर को प्रशासन ने 24 घंटे में नहीं बनाया तो हिंदू समाज स्वयं मंदिर बनाएगा.


प्रशासन ने दिनभर की वार्ता के बाद नहीं दिया कोई जवाब


आज सर्व हिंदू समाज के लोग बकरा मंडी पर एकत्रित हुए तब जाकर प्रशासन की नींद खुली, किंतु पूरे दिन की वार्ताओं के बाद भी प्रशासन ने मंदिर बनाने के लिए कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया. दिनभर प्रदर्शन होता रहा. 


हिंदू समाज के बंधुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपने स्तर पर मंदिर निर्माण करने का प्रशासन को बोलकर हिंदू युवा कार सेवा में जुट गए और कार सेवा करके मंदिर निर्माण शुरू किया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधायक संदीप शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री प्रताप सिंह नागदा, विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल, बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक योगेश रेनवाल, किशन पाठक सहित कई संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और चेतावनी दी की यदि इस बार कोई व्यवधान पैदा किया गया तो उग्र प्रदर्शन होगा.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan: भूंगरा गैस त्रासदी की मुआवजा राशि दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर, पीड़िता काट रही सरकारी दफ्तरों के चक्कर