Rajasthan Cylinder Price: राजस्थान वालों को 'हैप्पी न्यू ईयर' का तोहफा, भजन सरकार आज से 450 रुपये में देगी सिलेंडर
Ujjwala Yojana Cylinder: अशोक गहलोत सरकार अभी तक यह सिलेंडर 500 रुपये में दे रही थी लेकिन अब भजनलाल सरकार एक जनवरी 2024 से केवल 450 रुपये में सिलेंडर देने जा रही है.
Rajasthan Cylinder Price: नए साल के साथ ही राजस्थान में नई सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. बीजेपी की भजनलाल शर्मा सरकार ने राजस्थान के उज्जवला गैस सिलेंडर के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की है, जो कि साल के पहले दिन से ही लागू हो रही है. इसी के साथ अपने घोषणापत्र में से एक वादा बीजेपी पूरा कर रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का असल दाम 600 रुपये है, लेकिन राजस्थान सरकार अपने वादे के अनुसार यही सिलेंडर 450 रुपये में देने वाली है. यानी 150 रुपये का भुगतान राज्य सरकार अपनी तरफ से करेगी. राजस्थान में लगभग 70 लाख परिवार हैं जो उज्जवला योजना से जुड़े हैं और उन्हें इस एलान का फायदा मिलने वाला है. अशोक गहलोत की सरकार के दौरान यह सिलेंडर 500 रुपये में दिए जा रहे थे.
वसुंधरा राजे ने बीजेपी सरकार का किया धन्यवाद
राजस्थान बीजेपी सरकार के इस फैसले पर वसुंधरा राजे ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'बीजेपी ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का जो वादा किया था, वह नए साल की शुरुआत से पूरा हो रहा है. इसके लिए बीजेपी सरकार का आभार.'
राजस्थान की भजन सरकार पर आएगा इतना भार
जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में केंद्र सरकार उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी दे रही है. वहीं, अब राज्य सरकार पर 156 रुपये का भार आएगा. ऐसे में अब राज्य सरकार को अब हर महीने 52 करोड़ रुपये वहन करने पड़ेंगे. फिलहाल, राजस्थान में 30 लाख लाभार्थी लगातार रीफिलिंग करा रहे हैं.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की गारंटी के तहत सिलेंडर के दाम गहलोत सरकार द्वारा दिए गए दाम से भी कम किए गए थे. अशोक गहलोत सरकार लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर दे रही थी लेकिन बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार बनने पर उज्जवला योजना के कनेक्शन 450 रुपये में दिए जाएंगे.