Building Collapse: अजमेर में ढही निर्माणाधीन इमारत, मलबे से सुरक्षित निकाले गए 2 लोग
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में केकड़ी कस्बे में निर्माणाधीन इमारत ढह गई. हादसे के बाद मलबे में फंसे 2 को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है. बचाव का काम जारी है.
Rajasthan Ajmer Building Collapse: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने (Building Collapse) से उसके मलबे में दबे 3 लोगों में से 2 को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है. हादसे को लेकर जानकारी देते हुए थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय (Sudhir Kumar Upadhyay) ने बताया कि केकड़ी-अजमेर राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन इमारात की तीसरी मंजिल के ढहने से इमारात की तीनों मंजिलें ढह गईं जिसमें मकान मालिक मुन्ना खां सहित 3 लोग दब गए.
जारी है बचाव का काम
सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मलबे में से मकान मालिक सहित 2 को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया मलबे में दबे एक अन्य मजदूर को सुरक्षित निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें बचाव काम में लगी हुई हैं.
8 लोगों को आई मामूली चोट
सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि इमारत के ढहने से बाहर खडे़ 8 लोगों को भी मामूली चोट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. हादस के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. फिलहाल, इस बात की भी जांच की जा रही है कि, इमारत बनाने के लिए जरूरी परमिशन ली गई थी या नहीं.
ये भी पढ़ें: