Rajasthan News: बेरोजगार युवाओं की वडोदरा में CM गहलोत से हुई मीटिंग, आश्वासन मिलने पर खत्म किया आंदोलन
Jaipur News: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सीएम ने हमें मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है, अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन फिर से शुरू होगा.
Rajasthan News: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुजरात में 37 दिन से आंदोलन कर रहे युवाओं के लिए आखिर खुशी की घड़ी आई है और इसके कारण उन्होंने आंदोलन को अभी के लिए समाप्त भी कर दिया है. दरअसल राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और युवा बेरोजगार के प्रतिनिधि मंडल की सोमवार देर रात वार्ता हुई और इस वार्ता में अशोक गहलोत ने युवाओं को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद युवाओं ने आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया. इन युवाओं के साथ 9 दिसंबर को सीएमओ में बैठक भी सीएम की बैठक होगी.
दोनों के बीच 45 मिनट तक हुई बातचीत
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि सीएम गहलोत सोमवार को गुजरात के वडोदरा दौरे पर आए थे. इसकी जानकारी मिलने पर युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल अहमदबाद से वडोदरा एयरपोर्ट पर गया. जब सीएम से एयरपोर्ट पर बात हुई तो उन्होंने युवाओं को रात में सर्किट हाउस बुलाया. 5 सदस्यीय युवाओं का दल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सर्किट हाउस पहुंचा. सीएम ने युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से 45 मिनट तक वन टू वन बातचीत की. यादव ने कहा कि हमने सीएम के समक्ष अपनी 20 सूत्रीय मांगों को रखा, जिसके बाद सीएम ने हमें मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. साथ ही 9 दिसंबर को सीएमओ में एक और बैठक करने का भी वादा दिया.
अभी आंदोलन स्थगित लेकिन खत्म नहीं
उपेन यादव ने कहा कि 9 दिसंबर को सीएमओ में बैठक बुलाई जिसमें हमारी मांगों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. सीएम के इस आश्वासन के बाद सभी युवाओं ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है लेकिन अभी आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है. अगर बैठक बेनतीजा निकली और हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन फिर से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानी गईं तो हम घर-घर जाकर कांग्रेस का विरोध करेंगे और भारत जोड़ो यात्रा का भी विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें: