Bharatpur Latest News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर निशाना साधा है और इस दौरान उनके द्वारा भरतपुर की तुलना 'बिन पेंदे के लोटे' से करने वाले बयान पर लोगों ने विरोध जताया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के झुंझुनूं जिले के दौरे पर 'भरतपुर (Bharatpur) की तुलना 'बिन पेंदे के लोटे' से करने के' बयान के बाद भरतपुर जिले के लोगों में भारी विरोध देखा जा सकता है.


दरअसल गजेंद्र सिंह शेखावत झुंझुनू जिले में मंत्री राजेंद्र सिंह गुणों के गांव गए थे वहां उन्होंने बयान दिया था ''यहां के स्थानीय विधायक जो मंत्री हैं. वह भरतपुर जैसे 'बिन पेंदे के लोटे' हैं जो कहीं भी जा सकते हैं. कभी बसपा में तो कभी कांग्रेस में तो कभी सचिन पायलट गुट और कभी अशोक गहलोत गुट. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जैसे भरतपुर में बिन पेंदी का लोटा मशहूर है वैसे ही यहां के विधायक मशहूर हैं.''



शेखावत के इस बयान के बाद भरतपुर के लोगों में रोष व्याप्त है और सोशल मीडिया पर लोग रोष जता रहे हैं. लोग आने वाले विधानसभा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं करने की बात कर रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान के बाद भाजपा को भरतपुर जिले में काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना बयान देने से पहले भरतपुर का इतिहास पढ़ देना चाहिए था.




भरतपुर रियासत को कभी कोई जीत नहीं पाया जिसने भी यहां आक्रमण किया उसको मुंह की खानी पड़ी और भरतपुर रियासत ही एकमात्र ऐसी रियासत रही जो अजय रही. गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान से जिले के सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों में नाराजगी है.


क्या कहा कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने 


इस बयान पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भरतपुर संभाग के बारे में जानकारी है. भरतपुर के लोग मजबूत और स्वाभिमानी लोग हैं. भरतपुर रियासत ने अनेक लड़ाइयां लड़ी है. बरसों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं.


 इस बात का शायद मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पता नहीं है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान देकर भरतपुर के लोगों का अपमान किया है. इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे बयान के बजाय जल शक्ति मंत्री को भरतपुर के जनता के लिए यह ERCP की योजना लागू करनी चाहिए. 


मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का ट्वीट 


राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान की निंदा करता हूं. शायद मंत्रीजी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उनका ये बयान भरतपुर की जनता का अपमान है. अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Politcs: अनुशासनहीनता के आरोपी कांग्रेस विधायकों ने दिया जवाब, आलाकमान के नोटिस के जवाब में किया है यह दावा


Tribal Politics: गुजरात-राजस्थान में हैं आदिवासियों की 55 सीटें, कांग्रेस,बीजेपी और आप भिड़ा रही हैं जीतने की जुगत