किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, पूछे तीखे सवाल
Rajasthan Politics: राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी को लेकर एक बार फिर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछे हैं.
Gajendra Singh Shekhawat Attack on Rahul Gandhi: राजस्थान (Rajasthan) में चुनाव (Election) के दौरान कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने खुले मंच से कहा था कि हमारी सरकार बनी तो किसानों की कर्ज माफी 10 दिनों में होगी. मंच से 10 तक गिनती बोलते हुए किसानों को भरोसा भी दिलाया गया था. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बने हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसानों की कर्ज माफी (Farmer Loan Waiver) नहीं हो रही है.
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
राज्य में कई जगह किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है इसको लेकर एक बार फिर बीजेपी हमलावर हो चुकी है. राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी को लेकर एक बार फिर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से सवाल पूछे हैं. शेखावत ने पूछा कि कहां गए किसानों की कर्ज माफी का वादा करने वाले राहुल गांधी और अशोक गहलोत?
पंजाब के किसानों के लिए तैयार है झूठे वादों का पुलिंदा
थानागाजी में बकाया ना चुकाने पर 6 किसानों की जमीन नीलाम होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये नीलामी कांग्रेस की नीतियों का नतीजा है, अब क्या राहुल इन किसानों की रोजी-रोटी चलाएंगे? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमीन और कर्जमाफी पर कांग्रेस पर भरोसा कभी ना करें. ये नामदार लोगों की पार्टी है. जमीन के खेल छिपे नहीं हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये भी कहा कि ये सत्ता में आकर किसानों की जमीन भू-माफिया और रिश्तेदारों के लिए हड़पते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में धोखे के बाद इनके झूठे वादों का पुलिंदा पंजाब के किसानों के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: