Rajasthan News: गहलोत के मंत्री के तंबाकू वाले पर बयान पर कैबिनेट मिनिस्टर गजेंद्र सिंह शेखावत का तंज, पूछा ये सवाल
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के तंबाकू वाले पर बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा है. साथ ही उनसे सवाल भी पूछा है. यहां जानें पूरा मामला.
Rajasthan News: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर आज केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा है. दरअसल राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के "तंबाकू से कैंसर नहीं होता है" इस बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज तंज कसाते हुए कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को अंदाजा तक नहीं कि वे आम जनता विशेषकर युवाओं को क्या सीखा रहे हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लग रहा है, जैसे एक स्वास्थ्य मंत्री तंबाकू सेवन का प्रचार कर रहा है. शर्मनाक, निंदनीय, खेदजनक.
"कैंसर दिवस पर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा था कि तंबाकू खाने से ही कैंसर नहीं होता है मेरे गांव में लोग बरसों से खा रहे हैं".
शनिवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देशभर में सभी तरह के कैंसर में तंबाकू के कारण होने वाले कैंसर के मामले लगभग 25 फीसदी है, लेकिन राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री मानते हैं कि तंबाकू खाने से कैंसर नहीं होता. तंबाकू खाना सेहत के लिए हानिकारक है. इसको खाने से कैंसर होता है और जिसके चलते देश भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एक्सपर्ट की सलाह के बाद तंबाकू पर वैधानिक चेतावनी लगाना भी अनिवार्य किया गया है.
इसे भी पढ़ें :