Rajasthan: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज, हास्यास्पद बताते हुए दी ये सलाह
Rajasthan News: शेखावत ने कहा, इसका भी हश्र वही होगा जो कांग्रेस के अबतक के अभियानों का हुआ है. जो पार्टी अपने आप को जोड़े नहीं रख पा रही वह देश को क्या जोड़कर रखेगी?.
![Rajasthan: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज, हास्यास्पद बताते हुए दी ये सलाह Rajasthan Union Minister Gajendra Singh Shekhawat taunted at Congress Bharat Jodo Yatra ANN Rajasthan: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज, हास्यास्पद बताते हुए दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/0935533c8ace5bef1cdaeff6885211f11662518075917122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस (Congress) की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर मंगलवार को जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने कुनबे को एक नहीं रख पाती, उसका भारत जोड़ो यात्रा निकालना हास्यास्पद है. मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस जब से बनी है, अंगेजों की ‘बांटो और राज करो’ की नीति पर चल रही है. कांग्रेस ने अमीर और गरीब में भेद किया. देश को मजहब के आधार पर बांटा. अगड़े और पिछड़ों में बांटकर राजनीतिक लाभ लिया. शोषित और वंचित लोगों को समाज की मुख्य धारा से बांटने की कोशिश की.
आंतरिक संघर्ष ठीक करने पर दे ध्यान-शेखावत
शेखावत ने आगे कहा कि, ऐसी पार्टी भारत जोड़ो की यात्रा निकाल रही है. इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता लेकिन देश की जनता सब देख रही है और जान रही है. इसका भी अंतत: हश्र और परिणाम वही होगा जो कांग्रेस के अब तक के अभियानों का हुआ है. जो पार्टी अपने आप को जोड़े हुए नहीं रख पा रही वह देश को क्या जोड़कर रखेगी? उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने आंतरिक संघर्ष को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए इसकी बजाय वे भारत जोड़ो की यात्रा में लगे हैं. इस चिंता के लिए उनका अभिनंदन.
हर घर तिरंगा अभियान देश को जोड़ रहा-शेखावत
शेखावत ने बीजेपी की ओर से देश की एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है. इसे एकता के सूत्र में बांधने के अनेक तत्व हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है. हर घर तिरंगा जैसे अभियान देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. तिरंगे की शान देश में ही नहीं विदेश में भी बढ़ रही है. हमारी संस्कृति और मान्यताएं देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया का कंसेप्ट दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)