Rajasthan: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले 'जाम से जल्द मिल सकती है निजात, एलिवेटेड रोड की घोषणा जल्द'
Nitin Gadkari In Jodhpur: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जोधपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रोड को लेकर सड़क का अवलोकन किया. इससे लोगों में ट्रैफिक से निजात मिलने की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है.
Rajasthan News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को निजी विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे निजी कार्यक्रम में सीएचबी में बने अस्पताल में गए जहां फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.गोवर्धन पाराशर की मूर्ति का आवरण के कार्यक्रम में शामिल हुए.
मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में संबोधित करते समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मेरा भाषण यूट्यूब पर अपलोड होता है. उस भाषण को खूब लोग दिखते हैं. उससे मैं 3 लाख रुपए कमाता हूं. गडकरी ने कहा कि हमें टेक्नोलॉजी और तकनीक का उपयोग करके ज्ञान को गुणात्मक परिवर्तन करने की जरूरत है. विश्व और भारत की आवश्यकता है हम विश्व ग्रुरू बनना चाहते हैं. यह क्षमता हमारे बीच है, तो हमें अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहिए. गडकरी बोले कि मैं किसानों द्वारा तैयार इथेनॉल की कार में घूमता हूं राजनीति की बात करता हूं.
पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के घर पहुंचे नितिन गडकरी
इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शास्त्री नगर स्थित भाजपा के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के घर पर बैठक में शामिल हुए. बता दें कि 16 नवंबर को बीजेपी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता कैलाश भंसाली का निधन हो गया था. जोधपुर शहर विधानसभा से उनके भतीजे अतुल भंसाली बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जोधपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रोड को लेकर सड़क का अवलोकन किया. इसके बाद जोधपुर के लोगों में ट्रैफिक से निजात मिलने की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है. लंबे समय से एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट रुका हुआ है. आज के अवलोकन के बाद लगता है कि केंद्र सरकार इस एलिवेटेड रोड को लेकर जल्द घोषणा कर सकती है.
इस कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ अन्य नेता भी मौजूद थे
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी, महापौर कुंती देवड़ा बिजनेसमैन मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बैंड बाजा के साथ नाचते गाते निकली ‘वोट बारात’, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल