एक्सप्लोरर
राजस्थान: इस तारीख से शुरू होगा फार्मर रजिस्ट्री अभियान, जानिए क्या होगा बदलाव?
Rajasthan News: राजस्थान सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एग्रीस्टैक योजना के तहत किसान रजिस्ट्री प्रोजेक्ट शुरू कर रही है, जिसमें किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाएंगी.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन
Source : संतोष कुमार पांडेय
Rajasthan Unique Farmer ID: राजस्थान में सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आ रही है. जिसे लेकर किसानों को बेहतर जीवन मिले. इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा 13 दिसम्बर को अजमेर में आयोजित किसान सम्मेलन में एग्रीस्टैक योजना में फामर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत किसानों के फार्मर आईडी बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है.
कृषि कानूनों विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत जयपुर जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से शिविर आरम्भ होंगे. जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविरों के सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
कुछ ऐसी है प्लानिंग
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमन पंवार ने बताया कि भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत जिला जयपुर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक किया जायेगा. इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जायेगी.
11 अंकों की प्रदान की जायेगी आईडी
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जायेगी. किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी. भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, प्रधानमंत्री किसान-मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी उपयोगी होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
भोजपुरी सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion