Rajasthan: अभी शादियों का सीजन चल रहा है. कई जगह अलग अलग तरीके और रीति रिवाज से शादी की जा रही है. ऐसे में उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में हुई अनोखी शादी चर्चाओं का विषय बन गई है. यहां एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ एक दूल्हे ने सात फेरे लिए और हमेशा साथ रहने की कसमें खाई है. यही नहीं उसने दोनों प्रेमिकाओं के साथ चली प्रेम कहानी के बारे में भी खुलकर बताया और दोनों दुल्हनों ने भी वीडियो में खुश होने की बात बताई है. 

 

रीति रिवाज के साथ हुई शादी

यह शादी बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड के आंबादरा गांव में हुई है. जहां पर दो दुल्हनों के साथ एक दूल्हे ने शादी रचाई है. युवक ने मंडप में दोनों के साथ 7 फेरे लिए और इस शादी से तीनों के परिजन भी सहमत हुए. युवक का नाम 26 वर्षीय नरेश पारगी है जिसने जिले के ही खंडेरा गांव की रेखा रोत और सरेवाला गांव की अनीता डामोर के साथ शादी रचाई है. नरेश ने शादी में निमंत्रण कार्ड पर भी दोनों पत्नियों के नाम लिखे हैं. इस शादी से पूरे गांव में भी उत्सव का माहौल रहा. दूल्हे के सेहरा बांधा गया तो दोनों दुल्हनों को चुनरी ओढ़ाई गई. साथ फेरे लेने से पहले बिंदोली भी निकाली गई जिसमें गांव के लोगों के साथ में परिजन भी डीजे पर खूब नाचे. परिजनों ने तो दूल्हे को कंधे पर बिठाकर पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर भी डांस किया.

 

रेखा से 2013 तो अनीता से 2018 में प्रेम हुआ, 2023 में दोनों से शादी

ग्रामीणों ने बताया कि नरेश गुजरात में मजदूरी करता है वहीं पर दोनों युवतियां रेखा और अनीता भी मजदूरी करती थी. नरेश ने कहा कि वर्ष 2013 में मुझे रेखा से प्रेम हुआ था तो उसे नातरा करके लाया था. फिर 2018 में अनिता से प्रेम हुआ तो उसे भी लाया. दोनों से अभी रीति रिवाज से शादी की है और हमारा परिवार खुश है. अनिता ने कहा कि नरेशजी से प्रेम हो गया था जिसके बाद 30 नवंबर को शादी की है. रेखा और मैं बहन जैसे है, खुश है. रेखा ने भी यही बात दोहराई. तीनों के परिवार की आपसी सहमति से शादी हुई.