Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को अफरातफरी का माहौल बन गया था. अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी (Dr. Bhim Rao Ambedkar Central Library) के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने खूब हंगामा किया. अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला तोड़कर वहीं पर छात्र बैठकर पढ़ने लगे. इतना ही नहीं, सेंट्रल लाइब्रेरी की छत पर चढ़ गए. हंगामा बढ़ता गया और पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जिसमें कई छात्रों के घायल होने की खबर है. 


छात्रसंघ के महासचिव अरविंद जाजड़ा ने बताया कि बहुत दिनों कुछ ये मांगें थीं, लेकिन प्रशासन इसपर काम नहीं कर रहा था. इसलिए गुरुवार को छात्रों ने हंगामा कर दिया. 


बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
इकाई मंत्री रोहित मीणा ने बताया कि कैंपस में लगातार छात्रों की संख्या बढ़ रही है. पुराने हॉस्टलों के निर्माण के लिए आये हुए फंड का उचित उपयोग न  करने का आरोप लगाया है. सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने की जरूरत है. छात्राओं के लिए जो मूलभूत सुविधाएं भी कैंपस में उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई है. छात्रों ने कहा कि अगर मांगें मानी नहीं गईं तो एबीवीपी बड़ा आंदोलन करेगा.


11 सूत्रीय मांगों को लेकर हुआ उग्र प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान विश्वविद्यालय (ABVP) द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त मंत्री शौर्य जैमन व इकाई अध्यक्ष भारत भूषण यादव ने बताया कि अंबेडकर लाइब्रेरी में छात्रों का हक है और यहां छात्र बैठकर पढ़ाई में राहत मिलती है. अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन होने के बाद भी अभी तक नहीं खोली नहीं गई.


ये हैं 11 मांगें-
1. उद्घाटन के बाद पुस्तकालय छात्रों के लिए जल्द खुलवाया जाए.
2. पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देरी हो रही है जिसके लिए तुरंत नोटिफिकेशन निकालकर प्रवेश परीक्षा कराई जाए.
3. विश्वविद्यालय के चिकित्सा सेंटर का तुरंत अपग्रेडेशन कराने व छात्राओं के लिए गायनोकोलॉजिस्ट उपलब्ध कराए.
4. महिला छात्रावासों में सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाने और छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं परिसर में किया जाए.
5. छात्रावासों में साफ़-सफाई बेहतर और सभी हॉस्टलों का रिनोवेशन कराए जाए.
6. नये हॉस्टल बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.
7. कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं, जिससे परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
8. परिसर में सड़कों का निर्माण कराए जाए और पूर्व में रिपेयरिंग के दौरान भ्रष्टाचार किया गया है उसकी जांच हो.
9. छात्रों को DSW से मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाए साथ ही इसके आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए.
10. प्रशासनिक अधिकारियों के पास अनेक दायित्व होने के कारण एक दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन नहीं कर पा रहे इसलिए एक अधिकारी एक पोस्ट पर ही रहना चाहिए.
11. विश्वविद्यालय कैंपस में संविधान पार्क शीघ्र स्थापित किया जाए.


यह भी पढ़ें: Bharatpur: जमीन से निकलता है खौलता हुआ पानी, फसलों की सिंचाई के लिए किसानों के सामने परेशानी!