राजस्थान यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू, 100 कॉलेज के 1100 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
Rajasthan University News: राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के अध्यक्ष विधायक कुलदीप धनकड़ ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का चयन निष्पक्ष तरीके से होगा.

Rajasthan University Athletics Competition: एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर देने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के खेल बोर्ड परिसर में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. यह तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता है. जिसमें लगभग 100 कॉलेज के 1100 से अधिक पुरूष और महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
खेल बोर्ड की सचिव डॉ. प्रीति शर्मा का कहना कि इस तरह के कार्यक्रम जरूरी हैं. ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को खेलने का बड़ा अवसर मिलता है. प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के अध्यक्ष विधायक कुलदीप धनकड़ ने की है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का चयन निष्पक्ष तरीके से होगा.
खेल को लेकर सुविधाओं पर दिया जाएगा ध्यान-कुलदीप धनकड़
विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा, ''राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान सरकार के साथ मिल कर काम किया जाएगा.'' ओलम्पियन और अर्जुन पदक विजेता गोपाल सैनी ने खिलाड़ियों को कहा, ''मेहनत, लगन और जुनून ही आपको सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है.'' उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड में चल रही गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए खेल बोर्ड विभाग के कार्यरत सभी शिक्षको को प्रोत्साहित भी किया है.
एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर वीसी ने क्या कहा?
कार्यक्रम की अध्यक्ष और राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने खिलाड़ियों के लिए शुभकामानाएं भिजवाईं. कार्यक्रम के अतिथि प्रो. जयन्त सिंह ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. वहीँ, राजस्थान यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो आरएन शर्मा ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की बात कही.
उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कॉस-कट्री प्रतियोगिता 2024-25 में राजस्थान यूनिवर्सिटी टीम द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन सचिव सुरेंद्र मीणा ने बताया कि पहले दिन प्रतियोगिता में 20 किमी चाल, शॉटपुट, लंबी कूद, भाला फेंक, 5000 मीटर फाइनल, 100 मीटर, 200 मी., 400 मी. और 800 मीटर के रोमी फाइनल आयोजित किये गये.
ये भी पढ़ें:
महाराणा प्रताप-पृथ्वीराज चौहान की रंगोली बनाने का नीमच की शिखा शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, क्या है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
