राजस्थान विवि के दीक्षांत समारोह की आ गई डेट, जानिए कितने छात्रों को मिलेगी PhD की डिग्री
Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जून को होगा. इसमें 467 पीएचडी और 1,66,139 अन्य डिग्रियां दी जाएंगी साथ ही कई विषयों के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
Rajasthan University Convocation Ceremony: राजस्थान विवि में 19 जून को दीक्षांत समारोह होगा. जिसके लिए पूरी तैयारी शुरू हो गई है. आज सीनेट की बैठक में इसकी घोषणा हुई. जिसमें 2022 से फरवरी 2024 तक के सभी 467 पीएचडी की डिग्री अलॉट की जाएगी.
समारोह के दिन कुल एक लाख 66 हजार 139 छात्रों को डिग्री दी जाएगी. विवि की वीसी का कहना है कि इसके लिए तैयारी हो रही है. पूरे फेयर तरीके से दीक्षांत समारोह में चीजें हो रही हैं. इसके लिए सभी नियम और बातों को फॉलो किया जा रहा है. सीनेट की मीटिंग में ड्रेस कोड को हरी झंडी भी दी गई है. जनवरी में दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया था.
राजस्थान विवि इस बार इतने छात्रों को डिग्री देगा. 19 जून को तैयार रहिए. #rajasthanuniversity pic.twitter.com/YcV2ofL7XC
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) May 23, 2024
विषयवार डिग्री पाने वालों की लिस्ट
कला संकाय में कुल 76 पीएचडी और 76765 अन्य, विज्ञान संकाय में 137 पीएचडी और 30972 अन्य, सामाजिक विज्ञान संकाय 165 पीएचडी और 12594 अन्य, कॉमर्स संकाय में 50 पीएचडी और 17907 अन्य, प्रबंध संकाय में 3 पीएचडी और 134 अन्य, ललित कला संकाय में 18 पीएचडी और 393 अन्य, विधि संकाय में 15 पीएचडी और 4261 अन्य, शिक्षा विभाग में 3 पीएचडी और 22636 अन्य शामिल है. वहीं सीसीटी में 13 अन्य में डिग्री दी जाएगी. कुल 467 को पीएचडी और एक लाख 65 हजार 672 को डिग्री दी जाएगी.
ये है वर्षवार संख्या
जहां पीएचडी में दो साल की डिग्री दी जा रही है. वहीं, यूजी और पीजी, पीजी सेमेस्टर, व्यावसायिक, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण पत्र सिर्फ 2022 वालों को ही दिए जायेंगे. जिसमें 104699 यूजी की संख्या है. पीजी एनुअल 31373, पीजी सेमेस्टर 2957, व्यावसायिक 26174, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट 469 संख्या हैं. ये सभी वर्ष 2022 सत्र के हैं. राजस्थान विवि में समारोह लेट से हो रहा है. इसके लिए छात्रों में एक उत्साह है. पिछले कुछ दिनों से यहां के छात्र चाह रहे थे कि जल्द ही दीक्षांत समारोह करा दिया जाय.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से हाल बेहाल! भालू खा रहे फ्रूट्स-आइसक्रीम, वन्यजीव ले रहे कूलर की ठंडी हवा