राजस्थान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की फीस में इजाफा, छात्र बोले- 'ये तो मनमानी है'
Rajasthan University: छात्रों ने इस फीस बढ़ोत्तरी के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ नॉमिनल चार्ज है. इससे बहुत बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले छात्र और छात्राओं के लिए रजिस्ट्रार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. जिसके तहत एडमिशन फीस में 10 फीसदी फीस की वृद्धि की गई है. ये आदेश जुलाई से लागू किया जाएगा.
चार मई 2024 को कुल सचिव द्वारा जारी इस पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है कि सिंडिकेट की बैठक 2015 में हुई थी जिस हिसाब से छात्राओं के प्रवेश से संबंधित शुल्क में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत शुल्क वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था. उसी का हवाला देते हुए इस बार भी 10 प्रतिशत की इजाफा किया गया है.
इस आदेश में कहा गया है कि सिंडिकेट निर्णय अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय के अधीन छात्रावासों में प्रवेश से संबंधित शुल्क में सत्र 2024-25 के लिए 10% वृद्धि की जाती है, जो जुलाई से लागू होगा.
क्या कहता है प्रशासन?
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कुछ कह नहीं रहा है लेकिन सूत्रों के अनुसार 13000 फीस है जिसपर जुलाई से 10 प्रतिशत बढोत्तरी हो जाएगी. प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ नॉमिनल चार्ज है. इससे बहुत बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस 13 हजार फीस में से 7 हजार छात्र को लौटानी पड़ती है.
क्या कहते हैं छात्र?
फीस बढ़ोतरी पर छात्रावास में रह रहे छात्रों का कहना है कि यह तो मनमानी है. छात्रावास में सुविधा नहीं बढ़ाई गई लेकिन फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई . जबकि हर बार यह कहा जाता है कि छात्रावास की सुविधाएं बेहतर की जाएंगी, बिल्डिंगों की रंगाई पुताई होगी और साथ ही साथ कूलर पंखे में तमाम चीजों की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें