Kabaddi Competition In Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल बोर्ड में इंटर कॉलेज कबड्डी कंपटीशन सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हुआ है. जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय कुल 34 खेलों में पश्चिमी क्षेत्रिय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम का गठन की जाएगी. इस प्रक्रिया के लिए 7 से 11 अक्टूबर 2024 तक अन्तर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष और महिला हो रही है. जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे.
सचिव खेल बोर्ड डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बंधित कबड्डी पुरुष और महिला वर्ग में लगभग 100 से अधिक टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं. कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने कहा कि खिलाड़ियों को डिजिटल प्रदूषण (अत्याधिक मोबाइल के प्रयोग करने) से दूर रहेंने और खेलो की और ध्यान के लिए कहा और सभी खिलाड़ियों को समझाया कि खेलों में प्रतिभागिता किसी भी हार-जीत से बड़ी होती है. ऐसी खेल प्रतियोगिताएं प्रदेश भर के खिलाड़ियों को एक बड़ा माहौल देती हैं.
विधायक ने कहा-सुविधाएं दी जाएंगी
खेल बोर्ड के अध्यक्ष विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं. इसलिए मुझे सब पता है. किन चीजों की जरूरत होती है. खिलाडी को क्या चाहिए और उसके लिए पूरा काम करूंगा. उन्होने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल बोर्ड में मौजूदा सुविधायें बढ़ाई जाएंगी. खेल की गतिविधियों को सुचारू तथा निष्पक्ष तरीके से चलाने की कोशिश करूंगा.
कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी राजूलाल चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर 1 महीने का होना चाहिए और हर महिने कॉलेजो में प्रतियोगिता कराई जानी चाहिए. ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल मैदान में अधिक से अधिक समय अभ्यास करना चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए.
इतने मैच खेले गए
डॉ शैलेश मौर्य ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता अन्तर महाविद्यालय (पुरुष) के कुल 34 मैच खेले गए हैं.
ये भी पढें: राजस्थान SI पेपर लीक केस में छठी गिरफ्तारी, जोधपुर पुलिस ने वर्षा बिश्नोई को कोटा से किया गिरफ्तार