Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए कल से प्रवेश परीक्षा, 15 हजार से ज्यादा मिले हैं आवेदन
Rajasthan University News: राजस्थान विवि में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट ) के लिए कल से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी. इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
Rajasthan University News: राजस्थान विवि में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट ) के लिए कल से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी. इसके लिए विवि प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. तीन जुलाई तक प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया चलेगी. जानकारी के अनुसार अभी तक 15 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. जबकि, सीटें तीन हजार के करीब हैं. वैसे, हर बार यहां पर बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं.
प्रवेश परीक्षा की संयोजक प्रो रश्मि जैन ने बताया कि राजस्थान विवि में स्नातकोत्तर परीक्षा 37 विषयों में 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जिसमें राजस्थान महाविद्यालय, महाराजा महाविद्यालय, कॉमर्स महाविद्यालय, पीजी स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज और फाइन आर्ट में ये परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रदेशभर से छात्र यहां पर पढ़ने आते है. इस बार लड़कियों ने अधिक संख्या में आवेदन दिए हैं.
कितने छात्र ले रहे हैं भाग ?
इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर से 15268 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी राजस्थान विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा के दिन ही परीक्षा समाप्त होते ही शाम 6 बजे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
जैन का कहना है कि अगर किसी भी छात्र को किसी भी प्रश्न को लेकर कोई शिकायत या आपत्ति होगी तो उसे परीक्षा समाप्ति के 48 घंटे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेगा. इसके बाद अंतिम और फाइनल उत्तर कुंजी 8 जुलाई को अपलोड की जाएगी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई को जारी किया जाएगा.
क्या है सीटों की स्थिति ?
सबसे अधिक सीट 120 सामाजिक विज्ञान और सबसे कम भूगर्भ विज्ञान में सिर्फ 10 सीटें हैं. प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा. जो 18 जुलाई तक चलेगा. जिसमें छात्र अपने पसंदीदा विषय एवं उससे संबंधित कोर्स में फ़ार्म भर सकता है. द्वितीय चरण की प्रक्रिया के सभी फॉर्म सम्बंधित विभाग में 22 जुलाई तक छात्र जमा करा सकेंगे.
ये भी पढ़े : Bharatpur: 200 साल पुराने मंदिर के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लोगों ने प्रदर्शन कर जाम किया रोड