Rajasthan University PhD Entrance Exam: राजस्थान यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रवेश परीक्षा (PhD एंट्रेंस एग्जाम) का रिजल्ट आज मंगलवार (14 मई) को जारी होगा. पिछले दिनों 2 से 11 मई तक यूनिवर्सिटी के 35 विभागों की कुल 912 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षाएं हुई थी. इसमें एक सीट के लिए दो लोगों को परीक्षा में बुलाया गया था, जिसमें कुल 1,800 कैंडिडेट्स को परीक्षा में अपीयर किया गया है.
पेट एग्जाम की कोर्डिनेटर प्रोफेसर रश्मि जैन ने बताया कि आज रिजल्ट जारी किया जाएगा. राजस्थान यूनिवर्सिटी ने रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम के लिए यूजीसी के नए रेगुलेशन 2022 को अपनाया है. इसलिए इस बार एग्जाम में 70 प्रतिशत मार्क और 30 प्रतिशत नंबर इंटरव्यू में मिलेगा. इसके बाद भी रिसर्च प्रपोजल भी लाना पड़ा था.
सबसे कम और अधिक सीटें किसमें ?
राजस्थान यूनिवर्सिटी में रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम कुल 35 विभागों में हुआ है. इसमें से फ्रेंच डिपार्टमेंट में सबसे कम सिर्फ एक सीट के लिए दो कैंडिडेट्स को बुलाया गया था. वहीं सबसे ज्यादा सीटें भूगोल में 99 हैं. इसके लिए 198 कैंडिडेट को बुलाया गया था, जबकि बाकी के विभागों में 45, 50 और इससे कम सीटें हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर अल्पना कटेजा का कहना है कि एक लंबे समय के बाद रिसर्च प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र जिन्हें फेलोशिप मिलने वाली थी, वो बांसवाड़ा तक चले गए. वहीं अब जब राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा हुई, तो उसी दौरान सीकर और बीकानेर यूनिवर्सिटी ने भी परीक्षा कराया.
वहीं अब नए नियम के तहत जो जून में नेट की परीक्षा होगी, उसके लिए कई नियम तय कर लिए गए हैं. अब तीन कटेगरी बना दी गई है. पहली वाली कटेगरी में जो आएगा उसे जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी भी मिलेगी. दूसरी कटेगरी में जेआरएफ और पीएचडी मिलेगी जबकि तीसरी कटेगरी में सिर्फ पीएचडी के लिए योग्य होगा.