राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बैचलर्स ऑफ आर्ट्स, बीए सेकेंड ईयर का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी की बीए सेकेंड ईयर की परीक्षाएं दी हों, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uniraj.ac.in राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं अगस्त और सितंबर 2021 के महीने में आयोजित हुई थी, जिनका परिणाम अब घोषित हुआ है.
स्टूडेंट्स को हो रही है रिजल्ट देखने में समस्या –
कई बार जब किसी वेबसाइट को बहुत ज्यादा लोग विजिट करते हैं तो हेवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट काम नहीं करती. फिलहाल ऐसा ही कुछ राजस्थान यूनवर्सिटी की वेबसाइट के साथ हो रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर एरर आने की वजह से स्टूडेंट्स अभी भी परिणाम चेक करने में समस्या का सामना कर रहे हैं. ऐसे में संयम रखें ट्रैफिक कम होते ही वेबसाइट खुद-ब-खुद खुल जाएगी.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uniraj.ac.in पर.
- यहां पर ‘Student corner’ नाम के सेक्शन पर जाएं और होमपेज पर ‘Results’ नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल्स डालकर एंटर का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट देखें और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है.
- किसी भी प्रकार के अपडेट को देखने के लिए समय-समय पर राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: