Rajasthan News: जयपुर के महारानी कॉलेज में आज बवाल हो गया. मंच पर ही केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के सामने राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविन्द जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया. घटना से छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मामले को शांत कराते हुए दिखे. निर्मल चौधरी की तरफ से बताया गया कि हाईलाइट होने के लिए किया गया है. महासचिव अरविन्द जाजड़ा ने घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है.


दोनों ही छात्र नेता को नहीं था निमंत्रण


महारानी कॉलेज की पूर्व अध्यक्ष आकृति तिवाड़ी का कहना है कि निर्मल चौधरी और अरविन्द जाजड़ा दोनों को निमंत्रण नहीं दिया गया था. दोनों महारानी कॉलेज के कार्यक्रम में अपनी मर्जी से आये थे और मंच पर चढ़ गए. कुछ ऐसा ही आरोप मौके पर मौजूद छात्रों का भी है. पुलिस की मौजूदगी में ही अरविन्द जाजड़ा के समर्थक की जमकर धुनाई की गई है. कुछ समय के लिए माहौल पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया था. दोबारा देरी से कार्यक्रम शुरू हुआ.






पहले से ही थी विरोध की आशंका


 महारानी कॉलेज के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आरएसएस जयपुर प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र कुमार, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा का आना पहले से तय था. महारानी कॉलेज की अध्यक्ष मानसी वर्मा के अनुसार 23 जनवरी की सुबह 10: 15 बजे कार्यक्रम शुरू होना था. कुछ छात्रों का कहना है कि मंच पर आकर विरोध करने की आशंका पहले से ही लग रही थी.


महासचिव के लिए छात्रों का धरना


घटना के बाद परिसर में धरना शुरू हो गया. अरविन्द जाजड़ा के समर्थक छात्र धरने पर बैठ गए. उनका कहना था कि महासचिव को टार्चर कर दूसरी जगह भेज दिया गया है. अगर कुछ भी महासचिव के साथ हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.






Rajasthan: आपस में ही भिड़ गईं बीजेपी-कांग्रेस की महिला पार्षद, बैठक में धक्का-मुक्की के बाद हुआ हंगामा