Rajasthan News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) के सैंकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार मेंस परीक्षा के लिए तीन महीने से कम समय दिया जा रहा है, जो न सिर्फ युवाओं बल्कि राजस्थान के भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है. इसके बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम X पर भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है.


वहीं धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर और भगवान राम का नाम लेकर सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल भी उठाया है. विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि मुख्य परीक्षा के लिए जितना समय मिला है वह तैयारी के लिए पर्याप्त नहीं है. अगर सरकार शेड्यूल में संशोधन नहीं करती है, तो राज्य भर के युवा विरोध तेज करेंगे. जानकारी के अनुसार आयोग ने पिछले साल 20 अक्टूबर को ही 27-28 जनवरी को मेंस परीक्षा कराना तय किया था. परीक्षा तैयारी के लिहाज से अभ्यर्थियों को करीब तीन महीने (98 दिन) मिल रहे हैं.


डेट बढ़ने की संभावना कम
वहीं आरएएस मेंस परीक्षा 2023 की डेट बढ़ने की संभावना कम है, क्योंकि सीएम भजनलाल शर्मा ने किरोड़ी लाल की मांग का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें हाल ही में किरोड़ी लाल डेट बढ़वाने के लिए सीएम से मिले थे, लेकिन एक सप्ताह का समय होने के बाद भी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से परीक्षा की डेट को लेकर कोई जवाब नहीं आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी. दूसरी तरफ जिस तरह अभ्यर्थी सरकार और आयोग पर मुख्य परीक्षा डेट खिसकाने का दबाव बनाए हुए हैं, यदि दबाव कारगर रहा तो लगातार पांचवीं बार आरएएस भर्ती देरी से होगी. 


एक अक्टूबर को हुआ था प्री एग्जाम
बीते साल 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन हुआ था. इसमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 सहित कुल कुल 972 पद अधिसूचित हैं. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया गया. जिसमें 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया. पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे. इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा. इसमें चार पेपर होंगे, हर पेपर 200 अंक और तीन घंटे का होगा. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 'आप खूब बच्चे पैदा करो, मकान तो पीएम...', जानिए- क्या बोल गए मंत्री बाबूलाल खराड़ी