Asian University Games 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र पहली बार बॉस्केटबाल में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. महावीर और हरिराम चौधरी का एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने दोनों खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन पर खुशी जताई है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कुलपति ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय और राज्य के लिए भी बड़ी उपलब्धि है.


दोनों बॉस्केटबाल खिलाड़ी 7वें एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. राजस्थान विश्वविद्यालय की खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रीति शर्मा का कहना है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र महावीर एवं हरिराम चौधरी ने प्रतियोगिता में चयन होने से पूर्व बॉस्केटबाल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जलवा दिखाया है. सत्र् 2023-24 में राजस्थान विश्वविद्यालय की बॉस्केटबाल (पुरूष) टीम ने पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में रजत पदक एवं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी प्रतिनिधित्व किया है.


राजस्थान विश्वविद्यालय के दो छात्रों का भारतीय टीम में चयन


बॉस्केटबाल टीम के दोनों खिलाडियों ने स्टेट एवं नेशनल प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं. सतत् प्रयास और अभ्यास की वजह से कलिंगा विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में सलेक्शन ट्रायल से दोनों खिलाडियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है. दोनों खिलाड़ी चीन के तेपई में 2 से 7 सितम्बर तक होने वाली 7वें एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे. राजस्थान विश्वविद्यालय की बॉस्केटबाल टीम के प्रशिक्षक सुरेन्द्र मीणा, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा ने दोनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है. 


कोटा में खाली प्लॉट से मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझी, लिव इन पार्टनर ने उतारा था मौत के घाट