Rajasthan Nagariya Nikay By Election: राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी 2023 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने जानकारी दी है कि 12 जिलों में नगरीय निकायों के कुल 14 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा. 


इसी प्रकार जिला परिषद के 4 सदस्यों, पंचायत समिति के 24 सदस्यों, सरपंच के 48 पदों, उपसरपंच के 57 पदों और पंच के 471 पदों पर भी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है.


नगरीय निकाय उपचुनाव की जरूरी तारीखें
चित्रा गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय सदस्यों के उपचुनाव के लिए 21 अप्रैल 2023 को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र दर्ज करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल होगी. वहीं, 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 28 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 


सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 29 अप्रैल को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा और 7 मई 2023 को सुबह 8.00 से शाम 5.00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद, 8 मई को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. 


जिला परिषद और पंचायत समिति उपचुनाव की जरूरी तारीखें
इसी प्रकार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, समीक्षा की तारीख 26 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल होगी. इसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन और अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. 7 मई को 8.00 से 5.00 बजे तक वोटिंग होगी और 9 मई को काउंटिंग.


सरपंच एवं पंचों के उपचुनाव की तिथि
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंच और पंचों के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसूचना जारी करेंगे. 30 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. 1 मई को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. 1 मई तक नाम वापसी और चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. 7 मई को वोटिंग और मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी.


उपसरपंच चुनाव की तारीख
इसी प्रकार उपसरपंच चुनाव के लिए 8 मई को नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे. इसी दिन नामांकन पत्रों की समीक्षा और कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए जाएंगे और चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. दोपहर 12.00 से 1.00 बजे तक मतदान होगा और फिर मतगणना कर परिणाम घोषणा कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: नदबई के विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के खिलाफ लोगों में गुस्सा, कर रहे हैं सबक सिखाने की बात, जानें क्यों