Rajasthan News: राजस्थान में अगले साल 26 जनवरी से शुरू होने वाले शहरी ओलंपिक खेलों (Urban Olympics Games) की तैयारियां शुरू हो गई है. ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rural Olympics Games) की सफलता के बाद शहरों में होने वाले खेलों को सफल बनाने के लिए गहलोत सरकार पूरी प्लानिंग के साथ काम में जुटी है. इसके लिए प्रदेश के कई शहरों में खेल स्टेडियम (Sports stadium) का निर्माण करवाया जाएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने वित्तीय मंजूरी दी है. सरकार की मंशा है कि प्रदेश में बेहतर खेल सुविधाओं से खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर बने.

सीएम गहलोत ने दिया इतना बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में एक करोड़ 85 लाख रुपये प्रदान करने की मंजूरी दी है. राजगढ़ (चुरू) में स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए. लाडनूं (नागौर), पीपल्दा (कोटा), सुल्तानपुर (कोटा) में स्टेडियम निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपये और चौथ का बरवाड़ा (Sawai madhopur) में स्टेडियम निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. स्टेडियम निर्माण से प्रदेश के खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास के लिए स्थानीय स्तर पर ही बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

खेलों को प्रोत्साहन दे रही राजस्थान सरकार
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को अच्छे मैदान, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. खिलाड़ियों के लिए पूरे प्रदेश में ध्यानचंद स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु विभिन्न जिलों में खेल अकादमी खोल रहे हैं. खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार खिलाड़ियों को 'आउट ऑफ टर्न' नौकरी दे रही है. वहीं पदक विजेताओं के लिए तीन करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया है.


Rajasthan University छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने क्यों कहा- 'मैं चोर नहीं हूं'? गर्माया विवि का माहौल