Rajasthan Urban Olympic Games: राजस्थान सरकार ने खेल प्रतिभा को एक प्लेटफॉर्म देकर आगे बढ़ाने के लिए खेलों की एक योजना शुरू की. इसमें पहले ग्रामीण ओलंपिक हुआ और अब शहरी ओलंपिक की तैयारी की जा रही है. हालांकि खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन देखा जाए, तो कई जगह उम्मीद से 10% कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इससे लग रहा है कि शहरी ओलंपिक में खिलाड़ियों ने दूरी बना ली है. जबकि ग्रामीण से ज्यादा खिलाड़ी शहरों के लोग आगे आकर खेलों में भाग लेते हैं. फिलहाल जिला स्तर पर खेल विभाग लगातार खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रहा है.



मात्र 6 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन


दो दिन पहले के रिपोर्ट्स ने जारी रजिस्ट्रेशन के आकडों पर नजर डालें, तो प्रदेशभर में करीब मात्र 6 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. उदयपुर संभाग की बात करें, तो प्रतापगढ़ जिले से मात्र अब तक करीबन 70, बांसवाड़ा ने 55, डूंगरपुर में 50, वहीं उदयपुर जिले में बुधवार तक करीब 400 खिलाड़ियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया. यही नहीं शहरी ओलंपिक में महिलाओं की एंट्री तो बहुत ही कम है.


उदयपुर के खेल अधिकारियों का कहना है कि करीब 400 ही रजिस्ट्रेशन हो पाए जबकि 4000 तक हो जाने चाहिए थे. जिला खेल अधिकारी शकील अहमद का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कम है, जिसके लिए लगातार काम कर रहे हैं. ताकि खेल प्रतिभाएं सामने आए और अपना प्रदर्शन करें.


चर्चाओं में यह कारण आ रहे सामने


इतनी कम संख्या में रजिस्ट्रेशन होने पर कई कारण सामने आ रहे हैं, जिसमें राजनीति भी है. अधिकारियों का कहना है कि यह प्रतियोगिता नगर परिषद और नगर निगम के वार्डो पर निर्भर है और इसमें पार्षद की बड़ी भूमिका है. इसके साथ ही ओलंपिक की सूचनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही, इसके लिए प्रचार जरूरी है. शहरों में कई खिलाड़ी एकेडमी से जुड़े रहते हैं, जो इस प्रकार के आयोजन से नहीं जुड़ रहे हैं. 


इतनी जगह होगा ओलंपिक


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन आगामी 26 जनवरी को होना है. राज्य के सभी 240 नगरीय निकायों में इन खेलों का आयोजन होगा, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद और 194 नगर पालिकाएं शामिल हैं. इसके लिए निकायवार कुल 628 क्लस्टर्स का निर्माण किया गया है.


नगर निगम और नगर परिषद में 2011 की जनगणना के आधार पर प्रति 20 से 25 हजार की आबादी पर एक क्लस्टर बनाया गया है. नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर हैरिटेज में जनसंख्या अधिक होने के कारण प्रति 30 से 35 हजार की जनसंख्या पर एक क्लस्टर बनाया गया है. वहीं प्रत्येक नगर पालिका को एक इकाई मानते हुए एक क्लस्टर के रुप में माना है.


शहर ओलंपिक में शामिल हैं 7 खेल


शहरी ओलंपिक के तहत 7 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा. इनमें कबड्डी (बालक और बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक और बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक और बालिका वर्ग) आयोजित होंगे. एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर), फुटबॉल (बालक और बालिका वर्ग) और बास्केटबॉल (बालक और बालिका वर्ग) में आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर निकाय, जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा. इन खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.


Rajasthan News: महिलाओं को मिलेगी फ्री ड्राइविंग ट्रेनिंग, अजमेर शहर में आज से शुरू होने जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह