Rajasthan vaccination News : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के 12 से 14 जिलों में 100 फीसद टीकाकरण किया जा चुका है. शेष बचे जिलों की समीक्षा कर टीकाकरण के कार्य को गति दी जाएगी. मीणा ने बताया कि प्रदेश में 96 फीसद से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम खुराक लग चुकी है, जबकि दोनों खुराक लगवाने वालों की तादाद 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
अधिक आयु वर्ग और कोरोना योद्धाओं को लगाए गए है बूस्टर डोज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिसंबर माह में 1 करोड़ 32 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. इस दौरान 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों, कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाए गए साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों का भी टीकाकरण किया गया. आपको बता दें कि राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 8 जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है, जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
पहली डोज लेने वालों की संख्या 96.3 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 96.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की प्रथम व 80.3 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों में क्रमश: 62.9 फीसद व 33.4 प्रतिशत को भी ऐतिआती खुराक लगाई जा चुकी है. मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है. टीकाकरण के बीच के अंतराल के चलते दूसरी डोज लगाने की गति थोड़ी धीमी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
‘राहुल-प्रियंका गांधी की संवेदना और घड़ियाल के आंसूओं में अंतर नहीं’, केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष