Rajasthan Election 2023 Result: राजस्थान में विधानसभा सभा चुनाव खत्म हो गए हैं, लेकिन अब तक पार्टियों में घमासान खत्म नहीं हुआ है. बीजेपी में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका घमासान चल रहा है, तो कांग्रेस पार्टी की हार के बाद पार्टी के नेता अपनों पर ही कई आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला डूंगरपुर में सामने आया है. यहां डूंगरपुर जिले के एससी विभाग के जिलाध्यक्ष ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा को और एससी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया है. बड़ी बात यह है कि इस्तीफा देने वाले एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव यादव ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


दरअसल, एससी विभाग के जिलाध्यक्ष गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानाभा चुनाव में आसपुर विधानसभा से कांग्रेस ने राकेश रोत को अपना उम्मीदवार बनाया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, राकेश रोत को प्रत्याशी बनाने का फैसला पार्टी आलाकमान का था, लेकिन फिर भी हमारे लोगों ने बेवजह साजिश रची और दलाल, गद्दार जैसी बयानबाजी की. इन चीजों से हमारा कोई लेना देना नहीं है. आसपुर विधानसभा से 15 उम्मीदवार थे, पार्टी आलाकमान ने राकेश को टिकट दिया. हम सभी की जिम्मेदारी बनती थी कि आसपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएं, लेकिन उन लोगों ने साजिश रची, जिससे हम असफल हुए.

 

वागड़ में 11 में से 5 सीटें जीती थी कांग्रेस

अब आए दिन आरोप लगाए जा रहे हैं. हमें धमकियां दी जा रही है, जिससे हमारा परिवार आहत है, दुखी है. ऐसी धमकियां आ रही है कि आज घर से बाहर निकले तो जान से मार दिए जाओगे. इसी वजह से मैंने पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष और एससी प्रदेशाध्यक्ष को एससी जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वागड़ में जीती सीटों की बात करें तो, बांसवाड़ा संभाग के तीन जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ की 11 विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने पांच में जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने तीन और भारत आदिवासी पार्टी ने तीन सीटें जीती है.