Vaibhav Gehlot News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) बुधवार को जोधपुर दौरे पर थे. उन्होंने यहां सामाजिक सरोकार निभाते हुए विभिन्न शोक सभाओं में शिरकत की. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत मुंबई से 12 अक्टूबर सुबह विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद वह मगरा पूंजला में अन्नासागर क्षेत्र पहुंचे जहां कुछ दिन पहले गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने यहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने हादसे की पूरी जानकारी ली और क्षतिग्रस्त मकान का अवलोकन भी किया.


साथ ही सिलेंडर ब्लास्ट होने से चपेट में आए पड़ोसी मकानों को हुए नुकसान को भी देखा. उन्होंने घायलों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही पीड़ितों को सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों का अस्पताल में बेहतर इलाज होगा.


सुरपुर बांध में डूबे किशोरों के परिजन से मिले


वैभव गहलोत ईद मिलादुन्नबी पर्व पर सुरपुरा बांध में डूबने वाले तीनों किशोरों के यहां भी गए. नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 12 के प्रतापनगर मजदूर कॉलोनी निवासी इन तीनों किशोरों की मौत हो गई थी. इन बच्चों के घर के पास मजदूर कॉलोनी रजा मस्जिद में आयोजित शोक सभा में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे. यहां उन्होंने किशोरों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. इस दौरान महापौर उत्तर कुंती परिहार, कांग्रेस कमेटी के उत्तर और दक्षिण जिलाध्यक्ष सलीम खान और नरेश जोशी, पार्षद शाहीन रफीक अंसारी, इरफान कुरैशी, अजीज कुरैशी, इस्माइल कुरैशी आदि मौजूद थे.




Rajasthan News: BCCI उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव शुक्ला ने किया नामांकन, RCA चेयरमैन वैभव गहलोत बने प्रस्तावक


Rajasthan Congress Crisis: गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा फिर चर्चा में, इस बार सचिन पायलट को ऐसा क्या कह दिया?