भारतीय रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेन वंदे भारत ट्रेन जो तेज गति से चलने वाली ट्रेन है और यह यात्रियों को कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने और बेहतर सुविधा देने के लिए जानी जा रही है. यह ट्रेन अब तक देश के कई हिस्सों में चलने लगी है.


वहीं अब उदयपुर पहुंची है. अभी ट्रेन को उदयपुर के रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी की गई है. अभी इसका शेड्यूल नहीं आया है लेकिन संभावना पूरी है की यह जयपुर - उदयपुर  में चलाई जाएगी. हालांकि अभी इसकी प्रक्रिया होना शेष है. 


जयपुर से उदयपुर वाया कोटा जाएगी, पर्यटकों, छात्रों सहित लोगों को फायदा


बताया गया कि वंदे भारत चैन्नई से सीधे उदयपुर पहुंची है. इसका अब ट्रायल किया जाएगा. यह जयपुर से वाया कोटा होते हुए उदयपुर टीके चलेगी. इससे मेवाड़ में पढ़ने वाले छात्रों के लिए तो सहूलियत होगी ही साथ ही कई पर्यटक जयपुर होते हुए उदयपुर अलग अलग माध्यमों से पहुंचते है लेकिन इसके चलने के बाद फायदा होगा. खासकर विदेशी पर्यटक भी इससे आ जा सकेंगे. 


वंदे भारत राज्य के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगी. वहीं सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसी टूरिस्ट शहरों को एक दूसरे से कनेक्ट करेगी. यह भी बताया जा रहा है कि यह उदयपुर से अल सुबह जल्दी निकलेगी जो दोपहर 12 भी तक जयपुर पहुंचेगी, वहीं फिर जयपुर से निकलेगी जो रात को 10 बजे तक उदयपुर आ जाएगी. ट्रायल के बाद बाद उसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा जिससे स्पष्ट हो जाएगा. 


राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन की बात करे तो 7 जुलाई को ही वंदे भारत का उद्घाटन हुआ था. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन जोधपुर से गुजरात के साबरमती तक चलने का एलान हुआ था. अब एक और तेज रफ्तार और अत्याधुनिक तकनीक से तैयार यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उदयपुर- जयपुर के बीच संचालित होने वाली है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, बिल से फ्यूल सरचार्ज को किया खत्म