Rajasthan: वंदे भारत ट्रेन का जोधपुर से साबरमती के लिए नियमित संचालन शुरू, जानें ट्रेन की क्या है खासियत?
Jodhpur Vande Bharat Train: वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी प्रत्येक मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन मेंटेनेंस के कारण यह नहीं चलेगी. वंदे भारत ट्रेन का संचालन को लेकर रेल यात्रियों में खासा उत्साह है.
![Rajasthan: वंदे भारत ट्रेन का जोधपुर से साबरमती के लिए नियमित संचालन शुरू, जानें ट्रेन की क्या है खासियत? Rajasthan Vande Bharat Train start Jodhpur to Sabarmati train timing suddle ann Rajasthan: वंदे भारत ट्रेन का जोधपुर से साबरमती के लिए नियमित संचालन शुरू, जानें ट्रेन की क्या है खासियत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/3b3797ab74b84c16e06c7978ffdfa6381688987245892694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Train Jodhpur To Sabarmati: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को मिली दूसरी ओर जोधपुर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद चलने वाली मिनी वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन से रविवार 09 जुलाई को संचालन शुरू हो गया है. पहले दिन 333 यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा की है.
जोधपुर रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर से चेन्नई रेल सेवा 12461/12462 जोधपुर साबरमती जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार (9 जुलाई) से नियमित रूप से संचालन शुरू हो गया है. वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी प्रत्येक मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन को मेंटेनेंस के कारण यह नहीं चलेगी. डीआरएम सिंह ने बताया कि मेक इन इंडिया की तर्ज पर देश में निर्मित पूर्ण रूप से स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन का संचालन को लेकर रेल यात्रियों में खासा उत्साह है और पूरी उम्मीद है कि भारतीय रेलवे के इस नवाचार उन्हें काफी सुविधाजनक लगेगा और पसंद भी आएगा.
8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी जोधपुर से साबरमती के बीच
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरक्षण अनिवार्य होगा तथा इसमें आईआरसीटीसी की ओर से खानपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को निर्धारित अतिरिक्त भुगतान करना होगा. देश में अन्य रेलवे स्टेशन पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मैं 16 को उपलब्ध होते हैं, लेकिन जोधपुर से साबरमती चलने वाली मिनी वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच है.
ये रहेगा शेड्यूल
9 जुलाई से वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे साबरमती पहुंच जाएगी. वहीं साबरमती से यह ट्रेन वापसी में शाम 4.45 बजे रवाना होकर रात्रि 10.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.
वंदे भारत ट्रेन का रूट
यह ट्रेन जोधपुर से साबरमती के बीच पांच रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी. ट्रेन आवागमन में पाली, फालना,आबूरोड,पालनपुर व मेहसाणा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी.
आम जनों को रेलवे ने किया आगाह
रेल प्रशासन ने वंदे भारत ट्रेन के संचालन मार्ग जोधपुर से साबरमती के बीच आम जनों को आगाह किया है कि वे ट्रेन के आवागमन के समय रेल मार्ग और रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर पूरी सतर्कता बरतें. ट्रेन की गति व कम स्टॉपेज को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल भी ट्रेन के संचालन मार्ग के आसपास रहने वाले आम लोगों को जागरूक कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कल उदयपुर दौरे पर रहेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जानें किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)