Rajasthan News: राजस्थान को जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन रूट्स के यात्रियों को होगी आसानी, जानें डिटेल्स
Vande Bharat Train: माना जा रहा है कि जयपुर-दिल्ली, जयपुर-जोधपुर और जयपुर-कोटा चलाया जा सकता है. वहीं बाकी रूट जल्द निर्धारित किए जाएंगे. यह ट्रेन ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम पर चलेगी.
Vande Bharat Train In Rajasthan: भारतीय रेलवे देश में और भी वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए अलग-अलग रूट पर विचार कर रहा है. देश में अभी दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. ऐसे में रेल मंत्रालय की तैयारियों के चलते सूत्रों ने बताया है कि आने वाले दिनों में वंदे भारत ट्रेन को राजस्थान में भी चलाया जा सकता है. यह ट्रेन राजस्थान में 8 से 10 रूट पर जल्द चलाने की तैयारी चल रही है.
इन रूट पर चलाने की है योजना
माना जा रहा है कि जयपुर-दिल्ली, जयपुर-जोधपुर और जयपुर-कोटा चलाया जा सकता है. वहीं बाकी रूट जल्द निर्धारित किए जाएंगे. यह ट्रेन ऑटो ब्रेकिंग (कवच) सिस्टम पर चलेगी. वंदे भारत चलने से सभी रूट पर यात्रा केवल 2 से ढाई घंटे में पूरी हो सकेगी. वंदे भारत की अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि न्यूनतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. वंदे भारत ट्रेनओं के लिए ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों के उत्पादन का लक्ष्य
उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि जल्द उत्तर पश्चिम रेलवे को पांच रैक मिलने वाले हैं. यह सितंबर 2022 में आने शुरू होंगे जोकि अगस्त 2023 में पूरी तरह से पहुंच जाएंगे. वंदे भारत ट्रेन के लिए रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए जयपुर, जोधपुर, गंगानगर में डीपों बनाने का काम जारी है. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में दो नई वंदे भारत ट्रेन सेट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. अगस्त के अंत तक दोनों रैक बाहर आएंगे. अगले साल अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. वंदे भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
Nagaur News: SHO-कांस्टेबल के कथित समलैंगिक संबंध के खुलासे पर पुलिस का एक्शन, दोनों को किया सस्पेंड