Bharatpur News: कोरोना महामारी के दो साल बाद राज्य सरकार की 'वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना' (Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana) के तहत आज भरतपुर जंक्शन से रामेश्वरम-मदुरई के लिए स्पेशल ट्रेन को तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देवस्थान विभाग की ओर से रवाना की गई ट्रेन में 540 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. इस ट्रेन में भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले के यात्री रामेश्वरम की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं.
बुजुर्गों में देखने को मिला जबरदस्त उत्साह
राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 540 वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम-मदुरई की यात्रा पर रवाना हुए हैं. इस मौके पर बुजुर्गों के परिजन उन्हें ट्रेन में बैठाने के लिए बैंड बाजे के साथ आये थे. बुजुर्गों और उनके परिजनों में तीर्थ यात्रा को लेकर काफी जोश था. बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री की इस योजना की काफी तारीफ की है. बुजुर्गों का कहना था की भविष्य में कभी भी हम यह यात्रा नहीं कर पाते लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 2013 में शुरू की गई इस योजना के तहत आज हमें रामेश्वरम की यात्रा करने का सौभाग्य मिला है.
राजस्थान के भरतपुर जिले के जंक्शन से शाम लगभग साढ़े 4 बजे ट्रेन 540 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. ट्रेन रवाना होने से पहले मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित रेलवे और देवस्थान विभाग के अधिकारीयों ने फीता काटकर पूजा-अर्चना कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
क्या कहा मंत्री ने
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामेश्वरम-मदुरई के लिए ट्रेन को रवाना करते हुए बताया कि 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना लागू की थी, बीच में कोरोना के कारण यात्रा स्थगित रही लेकिन 2022 से फिर से यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई है. आज बुजुर्गों के चेहरे पर ख़ुशी और जोश देखने को मिल रहा है, सभी बुजुर्ग खुश हैं और सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan University: सालभर से चल रहे धरने के आगे झुका विवि प्रशासन, 6 प्रोफेसर के प्रमोशन का आदेश जारी