Jodhpur News: राजस्थान के करौली (Karauli) में हिंदू नव वर्ष के दौरान भगवा रैली पर हुए पथराव हिंसा और आगजनी के बाद वहां कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करौली दौरे पर पहुंच. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोर लगाया कि गहलोत सरकार पर षडयंत्र पूर्वक हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगा रही है.
भगवान का रंग है भगवा
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- "भगवा तो भगवान का रंग है. यदि आज कांग्रेस भगवा से परहेज कर रही है तो क्या कल भगवान से भी परहेज करेगी? पिछले कुछ दिनों में निकाले गए अलग-अलग आदेशों के माध्यम से गहलोत सरकार षड्यंत्र पूर्वक हिंदू त्योहारों पर पाबंदी लगा रही है. हम सरकार का यह रवैया किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम सच के साथ खड़े हैं और सच के साथ खड़े रहेंगे."
वसुंधरा राजे ने घटनास्थल का दौर करने के बाद पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा "यह तो स्पष्ट हो गया कि शांति पसंद करौली, कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही जला था. सभी जानते हैं कि शोभा यात्रा पर षड्यंत्र पूर्वक पथराव किया गया था. लेकिन कांग्रेस सरकार का यह कैसा न्याय है कि पुलिस ने घायल हुए लोगों पर भी वही धाराएं लगा दी, जो प्राण घातक हमला करने वालों पर लगाई गई थी.प्रशासन के इस रवैये से निर्दोष लोग भयभीत है."
सबका साथ सबका विकास है लक्ष्य
बीजेपी नेता ने सीएम अशोक गहलोत को आड़े हाथों से लेते हुए कहा- "गहलोत जी ने कहा कि भाजपा के नेता आग लगाने का काम करते हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लक्ष्य सबका साथ और सबका विकास है. सीएम को सोचना चाहिए कि जब सरकार आपकी, पुलिस आपकी, प्रशासन आपका तो फिर दोष भाजपा पर क्यों? सच तो यह है कि पिछले साढ़े तीन सालों में गहलोत सरकार की उपलब्धि यही है कि खुद की हर गलती को पीएम नरेंद्र मोदी जी तथा भाजपा के नेताओं पर डालने का प्रयास करते हैं. "
उन्होंने कहा मैंने इस दौरान करौली कलेक्टर एवं एसपी को बुलाकर उनसे भी घटना के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का ढंग से निर्वहन करने की सलाह दी. प्रशासन ने जिस तरह से लोगों के साथ अन्याय किया है, उसे भूला नहीं जा सकता. करौली हिंसा पूर्ण रूप से पुलिस व राज्य सरकार की असफलता और षड्यंत्र है. वसुंधरा राजे ने कहा- "मैं पुनः कहती हूं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और किसी भी निर्दोष को जबरन नहीं फंसाया जाना चाहिए. रमज़ान पर निर्बाध रूप से बिजली देने के आदेश, के सुंदा में भाजपा का झंडा लगाने के कारण कार्यकर्ता की हत्या तथा भगवा झंडे हटाना कांग्रेस सरकार के तुष्टिकरण की बानगी है."
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को लगने वाला है झटका, पढ़ें पूरी खबर