Rajasthan Assembly Election 2023: राजेंद्र गुढ़ा के बयान और लाल डायरी के जिक्र के बाद से राजस्थान की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर राजस्थान सरकार पर हमला बोल रही है. इस बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने गहलोत सरकार पर निशाने पर लिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सरकार को जाने से कोई नहीं रोक सकता है.
'राजस्थान में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार'
कई बार खरगोश सोया रह जाता है और कछुआ आगे निकल जाता है, इसलिए सब कार्यकर्ता भागीरथ बन कर दुष्टों की इस सरकार को भगाने में जुट जाओ. पूरे देश में सबसे अधिक अगर कहीं भ्रष्टाचार है, तो वह राजस्थान में है. महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न, दुष्कर्म, गैंगवार, गैंगरेप, लूट व हत्या जैसी घिनौनी घटनाएं भी राजस्थान में ही सर्वाधिक हो रही है. कांग्रेस सरकार की शह पर प्रदेश में धर्म परिवर्तन हो रहा है.
'सरकार को डूबने से कोई नहीं बचा सकता'
पूर्व सीएम ने आगे लिखा, "जब जहाज डूबने लगता है, तो सब उसे छोड़ कर भागने लगते हैं. अफरातफरी मच जाती है. यही हाल गहलोत सरकार का है. पहली बार विपक्ष के साथ-साथ सरकार के विधायकों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसलिए इस सरकार को डूबने से अब कोई नहीं बचा सकता."
विपक्ष के निशाने पर सरकार
बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा द्वारा अपनी ही सरकार को निशाने पर लेने के बाद गहलोत सरकार घिरती नजर आ रही है. विपक्ष इस मुद्दे पर जमकर कांग्रेस सरकार को घेर रहा है. इसी को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अब गहलोत सरकार को उनके ही विधायक निशाने पर ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें