Rajasthan News: प्रदेश के 45 हजार शिक्षक इस बार विंटर वेकेशन में भी ड्यूटी देंगे. क्योंकि 27 और 28 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा होनी है. इस परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी, जबकि शिक्षा विभाग में 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेंगे.  जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगने वाली है उनको नोडल अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. उदयपुर में 1500 शिक्षकों की ड्यूटी के आदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर और  परीक्षा समन्वयक ओपी बुनकर ने दिये हैं. हालांकि इससे शिक्षकों में नाराजगी भी है और उन्होंने परीक्षा को जनवरी में कराने की मांग की है.


राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि छुट्टियों से पहले 24 दिसंबर को राज्य के हजारों शिक्षक, जो अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं वे अपने परिवार के पास जाने के लिए रवाना होंगे, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें मूल सेवा स्थान पर वापस आना होगा. ऐसे में इस अवकाश का इन शिक्षकों के लिए कोई मायने नहीं है क्योंकि 27 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में ड्यूटी देने के लिए उन्हें 26 दिसंबर की रात तक वापस आना होगा.


वहीं, ड्यूटी की एवज में इन शिक्षकों को कोई अतिरिक्त अवकाश भी नहीं दिये जाएंगे और उन पर घर आने और जाने का आर्थिक भार अलग से पड़ेगा. ऐसे में कई शिक्षक, जो आवश्यक कार्यों के कारण अपनी परीक्षा ड्यूटी निरस्त कराना चाहते हैं, वे जिला कलक्टेरेट व जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. 


जिस सरकारी विद्यालय में इस परीक्षा का केन्द्र है, वहां के किसी भी शिक्षक को छुट्टियों में भी हेड क्वार्टर छोड़ने की मनाही है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक अपने शैक्षिक दायित्वों के साथ अपने पारिवारिक दायित्व भी पूरा कर सके. भविष्य में भी परीक्षाओं की तिथि घोषित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि इस प्रकार का अवरोध फिर से पैदा ना हो.


इसे भी पढ़ें :


Omicron in Jaipur: जयपुर में ओमिक्रोन के इतने नए केस मिले, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप


Rajasthan Panchayat Election: राजस्थान के पंचायत चुनाव में कांग्रेस का दबदबा, कांग्रेस के 278 तो बीजेपी के 165 उम्मीदवार जीते