Rajasthan HRSP: राजस्थान में वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HRSP) लगाने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. आज यानी 31 जुलाई को इसकी अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ाकर 10 अगस्त तक कर दिया गया है. बता दें कि यह अभियान पिछले छह महीने से यहां पर अभियान चल रहा है. लेकिन 31 जुलाई तक 21 लाख वाहनों में नम्बर प्लेट लग नहीं पाया है.
अब तक केवल 7.27 लाख वाहनों में लग पाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
राजस्थान में करीब 32 लाख छोटे बड़े वाहन हैं. जिसमें अब भी करीब 28 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाया है. नियम के तहत बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माने के तौर पर भारी शुल्क वसूल करती लेकिन सरकार ने राहत देते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अवधि को बढ़ा दिया है. अब इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त है.
राजस्थान में बीजेपी सरकार के सत्ता में आते ही दिसंबर 2023 में वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के निर्देश जारी किए गए थे. ऑनलाइन नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की गई थी. दिसंबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक 8 महीने की अवधि में केवल 7.27 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाई. वहीं परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी भी 21 लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना बाकी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: दिल्ली कोचिंग हादसे पर CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश